scorecardresearch
 

Photo: रूसी हमले से खंडहर बना बाजार, खाने-पीने की चीजों के लिए संघर्ष करते लोग

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई नई चीजें सामने आ रही हैं. अब कुछ नई तस्वीरों से ये बात सामने आई है कि हमले में यूक्रेन के अनाज के भंडार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
युद्ध की वजह से यूक्रेन में फूड सप्लाई पर असर पड़ा है
युद्ध की वजह से यूक्रेन में फूड सप्लाई पर असर पड़ा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्लोबल फूड सप्लाई चेन के प्रभावित होने की आशंका
  • यूक्रेन सहित कई देशों में बढ़ सकती है महंगाई

रूस के हमले में पूर्वी यूक्रेन के अनाज गोदाम बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं. अमेरिकी सरकार की कुछ तस्वीरों में ये बात सामने आई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इन तस्वीरों को देखा है. इन तस्वीरों से पता चलता है कि रूस के हमले की वजह से ग्लोबल फूड सप्लाई पर किस तरह का असर पड़ा है.  

Advertisement

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में खुलासा

दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में अनाज गोदामों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि पूर्वी यूक्रेन में जनवरी में दो आयताकार इमारतों में अनाज रखे गए थे. इन दोनों इमारतों की मार्च में ली गई तस्वीरों में इन इमारतों के टूटे छत नजर आते हैं.

अमेरिका अधिकारी ने कही ये बात

अनक्लासिफाइड फोटो पर टिप्पणी करते हुए अमेरिकी ऑफिशियल ने कहा कि अमेरिका को इस बात की सूचना है कि रूसी बल पूर्वी यूक्रेन में लगातार अनाज गोदाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऑफिशियल ने कहा, "मार्च के आखिर तक इन हमलों की वजह से कम-से-कम छह अनाज गोदामों को नुकसान पहुंचा है."  
 

Russia Ukraine



यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब यूक्रेन पर हमले के बाद पूरी दुनिया फूड सप्लाई चेन के प्रभावित होने की आशंका से चिंतित है. यूक्रेन 2020/21 सीजन में अनाज का दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर था. 

Advertisement

आम लोगों की जिंदगी हो रही है प्रभावित

अधिकारी ने कहा, "रूस जिस लापरवाही से अनाज गोदामों को नुकसान पहुंचा रहा है, वह स्पष्ट तौर पर इस बात को दिखाता है कि किस प्रकार पुतिन की लड़ाई से यूक्रेन में आम लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही है. साथ ही इससे दुनियाभर के देशों के समक्ष फूड सिक्योरिटी को लेकर भी आशंका पैदा हो गई है."

उसने कहा, "अफ्रीका और पश्चिम एशिया के देश यूक्रेन से एक्सपोर्ट किए जाने वाले गेहूं पर निर्भर हैं, इन फूड स्टॉक और स्टोरेज फैसिलिटी की बर्बादी से शॉर्टेज हो सकती है और पहले से कमजोर इकोनॉमीज में कीमतें और ऊपर चढ़ सकती हैं."

Advertisement
Advertisement