हैदराबाद की बेस्ड स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले साल मार्च में आया था, जिसके बाद से इसके शेयरों में तूफानी तेजी आई है. 524 रुपये के प्राइस बैंड के साथ इस कंपनी का IPO ओपेन हुआ था, जिसकी लिस्टिंग 710 रुपये प्रति शेयर हुई थी. लिस्ट होने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है और इस साल अभी तक इसने 129 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को आजाद इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 683.45 रुपये पर थे, जो कि 4 सितंबर 2024 को 1573 रुपये पर बंद हुए. बुधवार को इसके शेयर में करीब 8 फीसदी की तेजी आई और यह शेयर BSE पर 1596.40 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि यह शेयर 1573 रुपये पर बंद हुए. अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक (Investec) ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
सचिन के अलावा कई दिग्गजों का निवेश
आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास है. सचिन तेंदुलकर ने 6 मार्च 2023 को आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में करीब 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. आईपीओ से पहले निवेश और स्टॉक स्प्लिट होने के बाद तेंदुलकर के पास 438210 शेयर थे. इनके पास प्रत्येक शेयर की एवरेज कॉस्ट 114.1 रुपये थी. सचिन के अलावा पी वी सिंधू, साइना नेहवाल और वीवीएस लक्ष्मण ने भी कंपनी में निवेश किया है.
1800 रुपये के पार जाएगा ये शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक (Investec) ने बाय रेटिंग के साथ आजाद इंजीनियरिंग का कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1850 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा प्राइस से 23 फीसदी की ग्रोथ है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी का पीएटी (टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का मुनाफा) 40 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकता है.
1 साल में इतना रिटर्न
आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों ने पिछले एक साल में डबल से ज्यादा मुनाफा दिया है. एक साल पहले इसके शेयर 677 रुपये पर थे, जो अब 1,573 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस अवधि में इसने निवेशकों को 132 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके 52 हफ्ते का हाई लेवल 2080 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का लो लेवल 641.95 रुपये है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)