scorecardresearch
 

Azad Engineering Listing: आजाद IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, सचिन-लक्ष्मण ने भी लगाया है कंपनी पर दांव!

Azad Engineering Share Listing : आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग शानदार हुई है. BSE पर ये 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 710 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जबकि NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 37.40 फीसदी की प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर हुई है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर के साथ ही खेल जगत की और दिग्गज हस्तियों ने लगाया है पैसा
सचिन तेंदुलकर के साथ ही खेल जगत की और दिग्गज हस्तियों ने लगाया है पैसा

शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही साल 2023 के आखिरी हफ्ते में कई नई कंपनियों की लिस्टिंग भी BSE-NSE पर हो रही है. इस क्रम में अब एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई है और इसने लिस्ट होते ही अपने निवेशकों को जोरदार फायदा कराया है. कंपनी के शेयर बीएसई पर 35 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. इस कंपनी में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी बड़ा दांव लगाया है.  

Advertisement

पहले ही दिन करा दी ताबड़तोड़ कमाई
सबसे पहले बात करते हैं आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग (Azad Engineering Share Listing) के बारे में, तो बता दें कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 710 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयरों की लिस्टिंग 37.40 फीसदी की प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर हुई है.

कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करते समय शेयरों के लिए प्राइस बैंड (IPO Price Band)  499-524 रुपये सेट किया था. कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में भी 60 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे, जिसे देखकर इसकी शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी. 

सचिन तेंदुलकर ने किया है इतना निवेश!
भारतीय क्रिकेट जगत के स्टार और मास्टर-ब्लास्टर के नाम से फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़े होने की वजह से चर्चा में रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजाद इंजीनियरिंग में इसी साल मार्च में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Advertisement

आईपीओ से पहले कंपनी ने Stock Split और बोनस के तहत शेयर बांटे थे. इस हिसाब से सचिन तेंदुलकर के पास फिलहाल कुल 4,38,210 शेयर हैं. IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो सचिन के पास मौजूदा समय में करीब 23 करोड़ रुपये के शेयर हैं, जो शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही और भी बढ़ गया है. 

20 दिसंबर को ओपन हुआ था आईपीओ
गौरतलब है कि आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ बीते 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसमें 22 दिसंबर तक निवेशकों ने पैसे लगाए थे. Azad Engineering IPO का साइज 740 करोड़ रुपये का था और इसे कुल 83 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि रिटेल का हिस्सा 24 गुना भरा था. 740 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल (OFS) रखे गए थे.

Sachin Tendulkar के अलावा इस आईपीओ में खेल जगत के कई दिग्गजों ने इन्वेस्टमेंट किया है. इनमें स्टार प्लेयर पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं. इन तीनों ने भी इस कंपनी में 1-1 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement