scorecardresearch
 

Azad Engineering Share: सचिन तेंदुलकर का कमाल, इस शेयर में 5 करोड़ लगाकर कमाए 31 करोड़ रुपये

शेयर बाजार (Stock Market) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कमाल कर दिया है. कंपनी के शेयरों के लिस्‍ट होते ही दिग्‍गज क्रिकेटर ने 31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

Advertisement
X

क्रिकेट के बाद अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शेयर बाजार में कमाल कर दिया है. उनकी निवेश वाली कंपनी ने आज यानी 28 दिसंबर 2023 को शेयर मार्केट में एंट्री ली. आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) के लिस्‍ट होते ही इस कंपनी ने निवेशकों को 37 फीसदी एक अच्‍छा प्रीमियम दिया. आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों (Azad Engineering Share) में जोरदार तेजी की वजह से सचिन तेंदुलकर ने कुछ ही देर में करोड़ों रुपये बना लिये. यही नहीं शुक्रवार को भी इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering Ltd) के शेयर गुरुवार को 524 रुपये के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले 37 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर लिस्‍ट हुए. बाद में भी इसके शेयरों में तेजी जारी रही और एनएसई पर यह 38 फीसदी तक उछल गया. हालांकि गुरुवार को मार्केट बंद होने तक आजाद इंजीनियरिंग के शेयर (Azad Engineering Share) 677.50 रुपये पर गिरावट के साथ बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 4,219.19 करोड़ रुपये रहा. 

सचिन ने 5 करोड़ का किया था निवेश 
9 महीने पहले मार्च 2023 में दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 3,425 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5 करोड़ रुपये निवेश किए थे. बोनस और विभाजन के बाद सचिन तेंदुलकर का एवरेज शेयर प्राइस लगभग 100 रुपये प्रति शेयर हो गया. गुरुवार की लिस्टिंग के बाद तेंदुलकर का कुल निवेश बढ़कर 31 करोड़ रुपये हो गया. इसका मतलब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 26 करोड़ रुपये का अनुमानित लाभ कमाया. 

Advertisement

इन दिग्‍गजों को भी हुआ मुनाफा 
क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और निकहत जरीन जैसे अन्य खिलाड़ियों ने 6,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे. लिस्टिंग के बाद गुरुवार को उनकी रकम बढ़कर 3.1 करोड़ रुपये हो गई. गौरतलब है कि ये IPO 20 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुला था और 22 दिसंबर तक निवेश करने के लिए उपलब्‍ध था. 

इतना था आईपीओ का साइज 
Azad Engineering IPO का साइज 740 करोड़ रुपये का था. इसे निवेशकों ने 83 गुना सब्‍सक्राइब किया था, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 24 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 740 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल (OFS) रखे गए थे.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement