scorecardresearch
 

Saif Ali Khan Attack: इलाज के लिए सैफ ने किया 36 लाख का बीमा क्‍लेम... 25 लाख का इनिशियल अमाउंट अप्रूव, डॉक्‍यूमेंट लीक!

अस्पताल के चीफ ऑपरेट‍िंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता ठीक हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, जल्‍द ही उन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल वे अभी बेड रेस्‍ट पर हैं. इस बीच, खबर आ रही है कि एक्‍टर ने अपने इलाज के लिए बीमा क्‍लेम किया है.

Advertisement
X
Actor Saif Ali Khan Claim Health Insurance
Actor Saif Ali Khan Claim Health Insurance

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (54) पर बुधवार की देर रात बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल के फ्लैट में घुसे चोर ने चाकू से कई बार हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सैफ को गर्दन, पीठ और हाथ समेत शरीर में कई जगह चोटें आई थीं. अभिनेता की मुंबई के लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी की गई. 

Advertisement

अस्पताल के चीफ ऑपरेट‍िंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता ठीक हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, जल्‍द ही उन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल वे अभी बेड रेस्‍ट पर हैं. इस बीच, खबर आ रही है कि एक्‍टर ने अपने इलाज के लिए बीमा क्‍लेम किया है. 

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम में मिले 25 लाख 
सैफ अली खान का स्वास्थ्य बीमा दावा (Health Insurance Claim) फॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. सैफ अली खान के पास निवा बूपा की पॉलिसी है. लीक हुए डॉक्‍यूमेंट्स में खुलासा किया गया है कि सैफ अली खान ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का क्‍लेम किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये इंश्‍योरेंस कंपनी की ओर से अप्रूव किए गए हैं. हालांकि 25 लाख रुपये केवल इनिशियल अमाउंट है, जो कैशलेस उपचार के लिए स्वीकृत की गई है.

Advertisement

एक बार अंतिम बिल प्राप्त हो जाने पर, शेष राशि, यदि कोई हो, तो पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार चुका दी जाएगी. इसके अलावा, डॉक्‍यूमेंट्स में उनकी मेबर आईडी, डायग्नोसिस, रूम टाइप और 21 जनवरी की छुट्टी की तारीख जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल है. 

सुइट रूम में हैं सैफ अली खान 
दस्तावेज में दी गई जानकारी के आधार पर, 54 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में बांद्रा में लीलावती हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के सुइट रूम में हैं, जहां 16 जनवरी 2025 को भर्ती होने के बाद से 'शारीरिक चोट' का इलाज चल रहा है. परिवार ने शुरू में 3,598,700 रुपये का रिक्‍वेस्‍ट किया था. कंपनी ने इलाज के लिए 2,500,000 रुपये इनिशियल अमाउंट अप्रूव किए हैं. 

Saif Ali Khan Health Insurance

क्‍लेम पर कंपनी ने क्‍या कहा? 
निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा कंपनी ने क्‍लेम की पुष्टि की और कहा, 'सैफ अली खान हमारे पॉलिसी धारकों में से एक हैं. उनके अस्पताल में भर्ती होने पर हमें एक कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन रिक्वेस्‍ट भेजा गया था और हमने हेल्‍थ करने के लिए शुरुआती राशि की मंजूरी दे दी है.' कंपनी ने कहा कि इलाज पूरा होने के बाद जब हमे लास्‍ट बिल मिलेंगे तो पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसान उसका सेटलमेंट किया जाएगा. 

सैफ अली खान को 15-16 जनवरी की रात मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी की कोशिश के दौरान छह बार चाकू घोंपा गया। खान की जनसंपर्क टीम के अनुसार, हमलावर ने उन पर रात करीब 2:30 बजे हमला किया. शुक्रवार को जारी किए गए एक नए वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को चेहरा ढके हुए और बैग लेकर इमारत में घुसते हुए दिखाया गया है. पुलिस ने इस घटना के बारे में अभिनेत्री करीना कपूर से भी बयान लिया है. 

Advertisement

अंडरवर्ल्ड गैंग ने नहीं किया हमला 
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान पर हमला किसी अंडरवर्ल्ड गैंग द्वारा नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, 'हिरासत में लिया गया संदिग्ध किसी गिरोह से जुड़ा नहीं है. यह हमला किसी आपराधिक नेटवर्क द्वारा नहीं किया गया था.'

Live TV

Advertisement
Advertisement