बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों को लेकर तो व्यस्त रहते ही हैं, लेकिन इंडस्ट्री के बाहर रियल एस्टेट (Real Estate) कारोबार से भी जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में स्थित एक प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट रिन्यू कराया है और यह डील लाखों में हुई है. सलमान की यह प्रॉपर्टी साल 2017 से इसी कंपनी के पास किराए पर है, लेकिन अब इसका किराया बढ़ाकर एग्रीमेंट को दो साल के लिए आगे बढ़ाया गया है.
बीते 5 सितंबर के रिन्यू हुआ एग्रीमेंट
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने टीएनएसआई रिटेल (TNSI Retail) प्राइवेट लिमिटेड को सांताक्रूज स्थित अपनी प्रॉपर्टी में लोअर ग्राउंडफ्लोर, ग्राउंडफ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर किराए पर दिए हैं. उनकी इस प्रॉपर्टी का एरिया करीब 27,650 वर्ग फुट है.
रिपोर्ट में रिन्यू कराए गए एग्रीमेंट के बारे में बताया गया है कि सलमान ने करीब 90 लाख रुपये महीना किराये पर इस लीज एग्रीमेंट को दो साल के लिए रिन्यू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी का यह रिन्यूवल बीते 5 सितंबर को कराया गया है. इसे लेकर एग्रीमेंट लाइसेंसर सलमान खान और लाइसेंसी टीएनएसआई रिटेल के बीच किया गया है.
सलमान को मिलेगा इतना किराया
गौरतलब है कि टीएनएसआई रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (TNSI Retails Pvt Lim.), जो सलमान की इस प्रॉपर्टी में सुपरमार्केट संचालित करती है, वो दरअसल, कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल (Future Retail Limited) की सब्सिडियरी है. कॉमर्शियल एंड रेसिडेंशियल रियल एस्टेट फर्म सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) और रियल एस्टेट से संबंधित वेबसाइट स्क्वॉयरफीटइंडिया.कॉम (squarefeatindia.com) ने भी सलमान के लीड एग्रीमेंट को रिन्यू कराए जाने के संबंध में जानकारी साझा की है.
इनके मुताबिक, जो चार फ्लोर किराये पर दिए गए हैं उसके लिए सलमान खान को पहले साल तक 89.6 लाख रुपये प्रति महीना किराया मिलेगा. जबकि दूसरे साल किराया बढ़कर 94.08 लाख रुपये प्रति महीना हो जाएगा.
2017 से किराए पर चल रही प्रॉपर्टी
रिपोर्ट में बताया गया कि TNSI Retails Privet Limited ने इस एग्रीमेंट के तहत 2.68 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है. लीज डीड के मुताबिक, एक साल बाद किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें कि सलमान खान और फ्यूचर रिटेल के बीच साल 2017 में 60 महीने के लिए एग्रीमेंट किया गया था. शुरुआत में इसका किराया 80 लाख रुपये प्रति महीने तय किया गया था. हालांकि, इस एग्रीमेंट को रिन्यू कराए जाने के संबंध में सलमान खान के ऑफिस और फ्यूचर रिटेल की ओर से कोई टिप्पणी अभी तक नहीं की गई है.
कर्ज में डूबे फ्यूचर ग्रुप का बुरा हाल
बता दें फरवरी 2022 में सब-लीज रेंटल का भुगतान ना कर पाने के चलते मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप के 900 से अधिक स्टोरों को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके अलावा, बीते दिनों कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) की धारा 7 के तहत बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) द्वारा दायर याचिका को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने स्वीकार कर लिया था.