scorecardresearch
 

Stock Market में होने वाला है बड़ा बदलाव... लागू हो जाएगा ये नया नियम, निवेशकों को होगा फायदा

T+0 System In Share Market : भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है, जिसे इसी साल जनवरी में चलन में लाया गया था. इसमें शेयरों की खरीद-बिक्री के अगले दिन भुगतान का प्रावधान है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में अभी T+1 सिस्टम लागू है
शेयर बाजार में अभी T+1 सिस्टम लागू है

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. ये चेंज शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) करने वाले निवेशकों के लिए खासा फायदेमंद रहेगा. अब कारोबारी दिन में ही खरीद और बिक्री का भुगतान हो जाएगा. दूसरे शब्दों में कहें तो भारत में शेयर ट्रेडिंग के लिए T+0 सिस्टम लागू होगा. ये बदलाव मार्च 2024 से लागू हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisement

सेबी ने तय की है मार्च 2024 की तारीख 
मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने बोर्ड मीटिंग के बाद कहा है कि हम शेयरों की खरीद और बिक्री वाले दिन ही भुगतान योजना को लागू करने के लिए जा रहे हैं. यही नहीं इसके अगले साल यानी 2025 में तत्काल पेमेंट सिस्टम पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि, ये नियम वैकल्पिक होंगे.

2025 में तत्काल पेमेंट होगा लागू
SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि Share Trading से जुड़े इस नियम में बदलाव करने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस मांगों के चलते हमने इस पर काफी गहन विचार-विमर्श किया और अब मार्च 2024 के अंत तक सेम डे यानी T+0 सिस्टम और इसके अगले साल 2025 तक तत्काल पेमेंट सिस्टम (Instantaneous Settlement System) लागू कर दिया जाएगा.

Advertisement

अभी शेयर बाजार में T+1 सिस्टम लागू
सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए ये जानकारी शेयर की है. गौरतलब है कि फिलहाल देश में T+1 सेटलमेंट लागू है और इसके तहत शेयरों की खरीद-बिक्री (Stock Sell-Buy) के अगले दिन भुगतान किया जाता है. इस सिस्टम को शेयर ट्रेडिंग के लिए इसी साल 2023 में जनवरी में लागू किया गया था. जबकि इससे पहले शेयर बाजार (Share Market) में T+2 सिस्टम लागू हुआ करता था.

तत्काल भुगतान के लिए प्रौद्योगिकी जरूरी
पुरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हम वैकल्पिक रूप से एक घंटे के निपटान की ओर आगे बढ़ेंगे और फिर तात्कालिक निपटान की ओर कदम बढ़ाएंगे. हालांकि, अब बाजार के बुनियादी ढांचे के मद्देनजर ब्रोकर्स (Share Market Brokers) द्वारा हमें बताया है कि तात्कालिक निपटान यानी तुरंत भुगतान के लिए उन्हें प्रौद्योगिकी का रास्ता अपनाना होगा. ऐसे में अगले साल एक दिन में भुगतान और फिर तत्काल भुगतान का सिस्टम लागू करने पर विचार किया गया है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement