अगर आप भी अपना मकान बनाने (Home Construction) की सोच रहे हैं तो अब इसमें और देरी न करें. रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे उतरने के बाद फिर से सरिया (Saria Rate) समेत अन्य भवन निर्माण सामग्रियों के भाव (Building Materials Prices) बढ़ने लगे हैं. सिर्फ इसी महीने सरिये का भाव कुछ राज्यों में 3000 रुपये प्रति टन तक चढ़ चुका है. इसी तरह सीमेंट के भाव (Cement Price) भी 10-20 रुपये बोरी तक बढ़े हैं. हालांकि अभी भी सरिये को देखें तो यह मार्च-अप्रैल के रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे है.
इस कारण बढ़ने लगे सरिया के भाव
इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें अपने चरम पर थीं. उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई. इस महीने के पहले सप्ताह तक सरिया और सीमेंट के भाव लगातार गिरे. सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे. सरिया के भाव में आई इस बड़ी गिरावट से बाजार में डिमांड आ रही है. ट्रेडर्स का कहना है कि भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें कम होने का फायदा उठाकर लोग मकान बनाने का काम शुरू करवा रहे हैं. इससे सरिया समेत सभी सामग्रियों की डिमांड आ रही है. इसी डिमांड से इनके दाम बढ़ने लगे हैं.
दो सप्ताह पहले तक आ रही थी गिरावट
सरिया अभी भी दो-तीन महीने पहले की तुलना में करीब आधा ही है. मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था. अभी यह शहर के हिसाब से 46,300 रुपये से लेकर 57,000 रुपये प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है. इस महीने के पहले सप्ताह में तो यह कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपये टन के पास आ गया था. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. अभी ब्रांडेड सरिये का भाव कम होकर 80-85 हजार रुपये प्रति टन चल रहा है, जो मार्च 2022 में 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था. इस चार्ट में देखिए सरिये का औसत भाव कैसे कम-ज्यादा हुआ है...
सरिया की औसत खुदरा कीमत (रुपये प्रति टन):
नवंबर 2021 : 70,000
दिसंबर 2021 : 75,000
जनवरी 2022 : 78,000
फरवरी 2022 : 82,000
मार्च 2022 : 83,000
अप्रैल 2022 : 78,000
मई 2022 (शुरुआत) : 71,000
मई 2022 (अंत): 62-63,000
जून 2022 (शुरुआत): 48-50,000
जून 2022 (18 जून): 52-54000
अब इस चार्ट में देखिए कि भारत के प्रमुख शहरों में अभी सरिये का क्या रेट चल रहा है. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है. इससे यह बात भी पता चलेगी कि जून महीने के पहले सप्ताह की तुलना में कुछ शहरों में सरिये के भाव कितने बढ़े हैं. सभी कीमतें रुपये प्रति टन में हैं.
शहर (राज्य) 04 जून 18 जून
दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): 45,300 46,300 (+1000)
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): 45,800 46,800 (+1000)
रायगढ़ (छत्तीसगढ़): 48,700 50,200 (+1500)
राउरकेला (ओडिशा): 50,000 51,200 (+1200)
नागपुर (महाराष्ट्र): 51,000 52,200 (+1200)
हैदराबाद (तेलंगाना): 52,000 54,000 (+2000)
जयपुर (राजस्थान): 52,200 55,000 (+2800)
भावनगर (गुजरात): 52,700 54,800 (+2100)
मुजफ्फरनगर (UP): 52,900 55,000 (+2100)
गाजियाबाद (UP): 53,000 55,800 (+2800)
इंदौर (मध्य प्रदेश): 53,500 54,500 (+2000)
गोवा: 53,800 55,300 (+1500)
जालना (महाराष्ट्र): 54,000 54,500 (+500)
मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब): 54,300 55,300 (+1000)
चेन्नई (तमिलनाडु): 55,000 54,500 (-500)
दिल्ली: 55,000 57,000 (+2000)
मुंबई (महाराष्ट्र): 55,200 52,600 (-2600)
कानपुर (उत्तर प्रदेश): 57,000 59,000 (+2000)