scorecardresearch
 

15 दिनों में पैसा तिगुना, इस शुगर स्टॉक में जोरदार रैली, कंपनी ने कहा- ये तेजी क्यों आई... मुझे पता नहीं है?

Stock Market में गिरावट के बीच भी Sbec Sugar के शेयरों में अपर सर्किट लगा और ये अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में तेजी का ये दौर पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है, जिससे इसके शेयर होल्डर्स की जमकर कमाई हो रही है.

Advertisement
X
शुगर कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
शुगर कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट

शेयर बाजार (Share Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार हो, लेकिन इनमें दांव लगाने वाले कई निवेशकों की किस्मत पल में चमकते देखी गई है. किसी शेयर में उनके लगाए पैसे एक झटके में दोगुने या तीन गुने हो जाते हैं. ऐसा ही कमाई कराने वाला स्टॉक है शुगर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी Sbec Sugar का, जिसने पिछले महज 15 दिनों में ही अपने निवेशकों का पैसा ट्रिपल कर दिया. 

Advertisement

कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) के शेयरों में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को इस स्टॉक में अपर सर्किट लग गया. दिन का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही सुबह 9.20 बजे कंपनी के शेयरों में 4.95 फीसदी या 3.50 रुपये का उछाल आया और यह 74.20 रुपये पर पहुंच गया. 

प्राइस मूवमेंट की वजह अनजान
पिछले 15 कारोबारी सत्रों के दौरान Sbec Sugar के शेयरों में करीब 200 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. मंगलवार को कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए. हालांकि, कंपनी के स्टॉक्स में ये जोरदार तेजी क्यों आई इस वजह से कंपनी मैनेजमेंट भी अनजान है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से कहा गया है कि शेयर प्राइस मूवमेंट (Share Price Movement) को लेकर उसके पास फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. बहरहाल तेजी के चलते इस शेयर में अपने पैसे इन्वेस्ट करने वाले शेयर होल्डर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है. 

Advertisement

तीन गुना हो गया निवेशकों का पैसा
एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) के शेयरों में साल के आखिरी महीने की शुरुआत से ही तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. इसी महीने के लिए 1 तारीख यानी एक दिसंबर को इस शेयर का भाव 24.15 रुपये था. जबकि 20 दिसंबर 2022 को शेयर की कीमत 74.20 रुपये के हाई पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक का कंपनी के शेयरों में करीब 15 दिन पहले एक लाख रुपये का इन्वेस्ट था, वो अब उनका निवेश बढ़कर तीन गुना या 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा. 

बाजार में गिरावट के बीच चमका शेयर
इस शुगर स्टॉक में तेजी ऐसे समय भी जारी है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गिरावट में बंद हुए. मंगलवार को बिकवाली के चलते Share Market लाल निशान पर बंद हुआ. इस दौरान Sensex 103.90 अंकों की गिरावट के साथ 61,702.29 अंकों पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर एनएसई के Nifty ने 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 18,385.30 अंकों के स्तर पर कारोबार क्लोज किया. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Advertisement
Advertisement