scorecardresearch
 

SBFC Finance Share: एक खबर और इस शेयर ने लगा दी 20% की छलांग... क्या आपके पास है ये स्टॉक?

SBFC Share At All Time High: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने स्मालकैप कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का आउटलुक अपग्रेड किया है, जिसका असर कंपनी के शेयर पर दिखा और ये 20 फीसदी तक उछल गया.

Advertisement
X
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इकरा ने एसबीएफसी के आउटलुक में बदलाव किया
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इकरा ने एसबीएफसी के आउटलुक में बदलाव किया

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को आई धुआंधार तेजी के बीच फाइनेंस कंपनी SBFC Finance का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा. मार्केट क्लोज होने तक ये रफ्तार बढ़ते-बढ़ते 20 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई. इस दमदार रैली के साथ शेयर का भाव 105 रुपये के पार निकल गया. दरअसल, इस स्मालकैप फाइनेंस स्टॉक के शेयर (SBFC Share) में तेजी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA की ओर से आई एक खबर के बाद देखने को मिली है. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ, जो स्टॉक में तूफानी तेजी आ गई. 

Advertisement

105 रुपये के पार निकला शेयर का भाव
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का शेयर (SBFC Finance Ltd Share) शेयर मार्केट में कारोबार ओपन के साथ 93.31 रुपये के लेवल पर खुला था. इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा इसकी रफ्तार और भी तेज होती गई. कारोबार के आखिरी घंटे में ये 20 फीसदी की उछाल के साथ 105.72 रुपये के स्तर पर पहुंच गया और अंत में 19.97 फीसदी की तगड़ी तेजी के साथ 105.69 रुपये पर क्लोज हुआ. 

बीते एक महीने में पकड़ी जोरदार रफ्तार 
सोमवार को 20 फीसदी की उछाल के साथ SBFC Share अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. बीते कुछ समय में इस फाइनेंस स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो पिछले छह महीने में एसबीएफसी शेयर का भाव 30.58 फीसदी तक चढ़ा है, वहीं पिछले एक महीने में ये 84.43 रुपये से 105.72 रुपये तक पहुंचा है. मतलब महीनेभर में ये स्टॉक 25.18 फीसदी तक चढ़ा है. अगर शेयर की रफ्तार पर गौर करें, तो बीते पांच दिनों में ये तूफानी तेजी के साथ 20 फीसदी से ज्यादा भागा है. 
 
अचानक 20% कैसे चढ़ गया शेयर?
अब बात करें सोमवार को एसबीएफसी के शेयर में आई तेजी के पीछे के कारणों की, तो इसकी वजह क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA द्वारा कंपनी की रेटिंग में किए गए बदलाव को माना जा सकता है. दरअसल इकरा ने SBFC Finance की बैंक फैसिलिटी को 'स्टेबल' आउटलुक के साथ अपग्रेड किया है. इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद अचानक से कंपनी का शेयर रॉकेट बना हुआ नजर आया है. रेटिंग एजेंसी ने कंपनी के 2100 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म, फंड-बेस्ड टर्म लोन को स्टेबल आउटलुक के साथ 'AA-' में अपग्रेड किया
है, जो कि स्टेबल आउटलुक के साथ 'A+' की पिछली रेटिंग से ऊपर है. ये कम क्रेडिट रिस्क की ओर इशारा करता है. 

Advertisement

क्या करती है कंपनी? 
SBFC Finance के कारोबार की बात करें, तो ये फाइनेंस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है और एक एनबीएफसी के रूप में काम करती है. कंपनी सुरक्षित एमएसएमई लोन (MSME Loan) प्रोवाइड कराती है, इसके साथ ही Gold Loan में भी डील करती है. बीती जून तिमाही में कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके मुताबिक पहली तिमाही में एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड को 79 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था, जो सालाना आधार पर 68 फीसदी ज्यादा रहा. कंपनी की परफॉर्मेंस देखते हुए कई ब्रोकरेज ने इसके शेयर को Buy रेटिंग भी दी है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement