SBI Cards Share Price News: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards & Payment Services) के शेयरों (SBI Cards Share Price) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने एक बार फिर निवेशकों को यह शेयर खरीदने की सलाह (BUY Call) दी है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए नया टार्गेट प्राइस भी दिया है.
SBI Cards के शेयर का टार्गेट (SBI Cards Share Target)
मार्गन स्टेनली ने SBI Cards के शेयर के लिए 1,225 रुपये का टार्गेट (SBI Cards Share Price Target) तय किया है. नया टार्गेट सात मार्च को शेयर बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर के भाव से 67 फीसदी उछाल को दिखाता है. ब्रोकरेज फर्म ने इस लार्ज कैप स्टॉक के लिए ओवरवेट स्टांस को भी बनाए रखा है.
चार दिन बाद चढ़े कंपनी के शेयर
SBI Cards के शेयरों में लगातार चार दिन की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली. BSE पर कंपनी का स्टॉक सोमवार को 730.45 रुपये पर क्लोज हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 2.85 फीसदी चढ़कर 747.5 रुपये पर पहुंच गया था. मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 69,957.76 करोड़ रुपये था.
साल भर में काफी टूटा है शेयर
SBI Cards Share की ट्रेडिंग इसके 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से भी कम पर हो रही है. एक साल में कंपनी के शेयर का भाव 29.83 फीसदी और इस साल की शुरुआत से अब तक 19.36 फीसदी तक टूट चुका है.
ऐसा रहा था कंपनी का रिजल्ट
SBI Cards ने दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 84 फीसदी के भारी उछाल की सूचना दी थी. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में 386 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 210 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय भी 19.98 फीसद के उछाल के साथ 2,889 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी. कंपनी की कुल इनकम भी 24 फीसद के इजाफे के साथ 3,140 करोड़ रुपये पर रही थी.