scorecardresearch
 

दिवाली से पहले SBI ने दिया बड़ा तोहफा, अब खाताधारकों को होगा फायदा

SBI: दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. एसबीआई में एफडी कराने वाले लोगों को जमा राशि पर अब अधिक ब्याज मिलेगा. एसबीआई ने नई इंटरेस्ट रेट जारी कर दी है और ये दरें दिवाली के पहले से लागू हो जाएंगी.

Advertisement
X
एसबीआई ने एफडी पर बढ़ाईं ब्याज दरें.
एसबीआई ने एफडी पर बढ़ाईं ब्याज दरें.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (FD Rates) बढ़ा दी हैं. अब SBI में डिपॉजिट के रूप में पैसे रखने पर अधिक ब्याज मिलेगा. एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होंगी. बैंक के इस कदम से ऐसे ग्राहकों को अधिक फायदा होगा, जो फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा राशि पर निर्भर रहते हैं. हाल ही में बैंक ने अपना कर्ज महंगा कर दिया था. अब उसने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाकर ग्राहकों को राहत देने की कोशिश की है. 

Advertisement

कितनी बढ़ी ब्याज दर

स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में मैक्सिमम 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. नई दरें दो करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू होंगी. एसबीआई ने ये इजाफा 211 दिन से एक साल तक यानी कम अवधि के डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया है. ग्राहकों को अब तक एफडी पर 4.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. ये बढ़कर अब 5.50 फीसदी हो जाएगा. इसके अलावा बैंक ने अन्य अवधि के एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी इजाफा किया है.

अवधि के हिसाब से बढ़ोतरी 

180 से 210 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों में 60 बेसिसि प्वाइंट का इजाफा हुआ है. इसी तरह की बढ़ोतरी दो साल से तीन साल से कम की अवधि के लिए की है. इस अवधि की ब्याज दर 5.65 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है. 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 4.50 फीसदी हो गई है.

Advertisement

एक से दो साल की कम अवधि वाले एफडी की मौजूदा ब्याज दर को 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है. एसबीआई ने सात दिनों से 45 दिनों की अवधि की वाले एफडी पर ब्याज दर तीन फीसदी रखा है. इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. 

महंगा हुआ है कर्ज

हाल ही में एसबीआई ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ाए हैं. इस वजह से सभी तरह के लोन (Loan) महंगे हो गए हैं और लोगों की ईएमआई भी बढ़ी है. महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक इस साल मई से लेकर अब तक चार बार रेपो रेट में इजाफा कर चुका है. इस वजह बैंक की ब्याज दर में बदलाव देखने को मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement