scorecardresearch
 

SBI की नई सर्विस स्कीम, अब पासबुक की जरूरत नहीं, सिर्फ आधार से हो जाएंगे ये काम

बैंक ने एक बयान में कहा, नई सर्विस का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है. स्टेट बैंक एसेट, डिपॉजिट, ब्रॉन्च, कस्टमर और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है.

Advertisement
X
SBI की नई सर्विस.
SBI की नई सर्विस.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने एक जबरदस्त सर्विस स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के जरिए ग्राहक सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सरकार द्वारा चलाई जा रही सोशल सिक्योरिटी स्कीम के लिए नामांकन कर सकेंगे. अब ग्राहकों को सिर्फ आधार कार्ड लेकर ही बैंक के ब्रॉन्च में जाना होगा. उन्हें पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस स्कीम की लॉन्चिंग के मौके पर एक कस्टमर सर्विस प्वाइंट की भी शुरुआत की गई, जहां ग्राहक इससे जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisement

सिर्फ आधार से हो जाएगा काम

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने जोर देकर कहा कि हमारा लक्ष्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंचने में सामने आ रही दिक्कतों को दूर कर समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है. कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर आने वाले ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम में नामांकन के लिए केवल अपने आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.

देश का सबसे बड़ा बैंक

बैंक ने एक बयान में कहा, नई सर्विस का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है, इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा काफी व्यापक होने की उम्मीद है. भारतीय स्टेट बैंक एसेट, डिपॉजिट, ब्रॉन्च, कस्टमर और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. जून 2023 तक बैंक का डिपॉजिट आधार 45.31 लाख करोड़ रुपये था.

Advertisement

जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) के जरिए सरकार देश के हर एक वर्ग के नागरिकों को बेहद कम राशि पर इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है. कोई भी नागरिक सिर्फ 436 रुपये सालाना भुगतान करके 2 लाख रुपये तक बीमा ले सकता है.  जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी को 18 से 50 साल वाले व्यक्ति खरीद सकते हैं. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) को सरकार ने साल 2015 में लॉन्च किया था. यह एक्सीडेंटल बीमा 20 रुपये की सालाना प्रीमियम (PMSBY Premium) पर मिलता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में बीमाधारक की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर दो स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपये का कवर मिलता है.

अटल पेंशन योजना

देश का कोई भी नागरिक जो टैक्सपेयर न हो अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है. इस योजना के तहत छोटा-छोटा निवेश कर आप गारंटेड पेंशन पा सकते हैं. 5,000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने अपनी कमाई में से महज 210 रुपये का इन्वेस्टमेंट इस स्कीम में करना होगा.  प हर महीने अपने हिसाब से एक छोटी-सी राशि जमाकर बुढ़ापे में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं. इसमें निवेश के लिए  18 से 40 साल की आयुसीमा निर्धारित है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement