scorecardresearch
 

ED ने बेची भगोड़े विजय माल्या की परिसंपत्तियां, SBI कंसोर्टियम को मिले 5,800 करोड़

देश से फरार शराब व्यवसायी विजय माल्या के लोन डिफॉल्ट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं. अब इन्हें बेचकर वह बैंकों के लोन की उगाही कर रहा है. इसमें से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,800 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘ईडी ने जब्त किए थे माल्या की कंपनी के शेयर’
  • ‘UBL की शेयर बिक्री से मिले SBI को पैसे’
  • ‘लोन डिफॉल्ट मामले में ईडी ने की 40% की उगाही’

देश से फरार शराब व्यवसायी विजय माल्या के लोन डिफॉल्ट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं. अब इन्हें बेचकर वह बैंकों के लोन की उगाही कर रहा है. इसमें से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,800 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं.

Advertisement

जब्त किए थे यूबीएल के शेयर
विजय माल्या के ऋण धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करते वक्त ईडी ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं. इनमें माल्या की कंपनी यूनाइटेड बेवरेजेस लिमिटेड (UBL) के शेयर भी शामिल थे. ईडी ने हाल ही में इन शेयर की बिक्री की और इससे हासिल राशि में से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,824.5 करोड़ रुपये की रकम वापस की है.

डीआरटी ने 23 जून को बेचे शेयर
माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने ईडी को यूबीएल के 6,624 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. इसके बाद ईडी ने ये शेयर बैंक समूह को हस्तांतरित  कर दिए. और बाद में 23 जून को विवाद समाधान न्यायाधिकरण (DRT) ने इन शेयर की बिक्री की.  ईडी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी.

Advertisement

बचे हुए करीब 800 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री 25 जून को होने की उम्मीद थी. इससे SBI कंसोर्टियम को मिलने वाली राशि की जानकारी बाद में सामने आ सकती है. गौरतलब है कि विजय माल्या ने कई बैंकों के साथ लोन लेकर डिफॉल्ट किया था. उस पर विभिन्न बैंकों का कथित 9,000 करोड़ रुपये बकाया है. मौजूदा वक्त में वो लंदन में है और भारत सरकार उसके स्वदेश प्रत्यपर्ण के लिए वहां अदालत में मुकदमा लड़ रही है.

माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी से 40% वसूली
ईडी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था कि भगौड़ा व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में गंवाई गई रकम में से 40% की वसूली की जा चुकी है. ईडी का कहना है कि मामले में उसकी त्वरित कार्रवाई और परिसंपत्तियों की तेजी से जब्ती के कारण ऐसा संभव हुआ है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement