scorecardresearch
 

अब SBI भी हुआ 5 लाख करोड़ वाला बैंक, पहले HDFC और ICICI बैंक के नाम था ये रिकॉर्ड

अभी एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर 5.10 लाख करोड़ रुपये के पास है. इसके पहले निजी क्षेत्र के दो बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank MCap) ने 05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एमकैप हासिल किया था. एमकैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक ही अभी देश का सबसे बड़ा बैंक है.

Advertisement
X
बना नया ऑल टाइम हाई
बना नया ऑल टाइम हाई

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने शेयर मार्केट (Share Market) में भी कमाल दिखा दिया है और अब उसके खाते में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बुधवार के कारोबार में SBI ने बाजार की चाल को मात दे दी और कारोबार के दौरान इसका भाव करीब 2.50 फीसदी उछलकर बीएसई पर 575 रुपये के पास पहुंच गया. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप (SBI MCap) अब 05 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. एसबीआई यह स्तर हासिल करने वाला देश का तीसरा बैंक बन गया है.

Advertisement

पहले से इन दो बैंकों का नाम

अभी एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर 5.10 लाख करोड़ रुपये के पास है. इसके पहले निजी क्षेत्र के दो बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank MCap) ने 05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एमकैप हासिल किया था. अभी आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 6.40 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. वहीं एचडीएफसी बैंक का एमकैप फिलहाल 8.51 लाख करोड़ रुपये के पास है. एमकैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक ही अभी देश का सबसे बड़ा बैंक है.

बाजार पर हावी प्रेशर

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्त होने से कुछ देर पहले तक करीब 200 अंक के नुकसान में कारोबार कर रहा था. बाजार के ऊपर अमेरिकी बाजारों और एशियाई बाजारों की गिरावट का प्रेशर हावी है. सुबह तो सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. हालांकि बाद के कारोबार में इसने तेजी से रिकवरी की और एक समय फायदे में भी पहुंच गया. हालांकि बाजार बढ़त को बनाए रख पाने में कामयाब नहीं रह पाया.

Advertisement

बन गया नया ऑल टाइम हाई

एसबीआई की बात करें तो बुधवार के कारोबार में इसके शेयर ने नया ऑल टाइम हाई भी बना दिया. कारोबार के दौरान एक समय एसबीआई के शेयर का भाव 2.70 फीसदी चढ़कर 574.65 रुपये पर पहुंच गया. यह एसबीआई के स्टॉक का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. ब्रोकरेज हाउसेज अभी भी एसबीआई के स्टॉक को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने 11 सितंबर को कहा था कि उसे एसबीआई के स्टॉक के भाव में तेजी की उम्मीद है. इस कारण फर्म ने एसबीआई को 'BUY' रेटिंग दी थी.

बैंकिंग शेयरों के लिए अच्छा साल

सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजार पर लगातार बढ़िया परफॉर्म किया है. इस साल की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक इसका शेयर 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. हालांकि इस दौरान सेंसेक्स महज 3.82 फीसदी चढ़ पाया है. यह साल अभी तक बैंकिंग शेयरों के लिए अच्छा साबित हुआ है. बीएसई बैंकेंक्स इंडेक्स में इस दौरान 15 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे शेयरों में 30 फीसदी से 70 फीसदी तक की तेजी आई है.

 

Advertisement
Advertisement