देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड का भुगतान किया है. भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 6959.29 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है. वित्त मंत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी है. यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए है. एसबीआई के अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी डिविडेंड का भुगतान किया है.
SBI ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023 में भारतीय स्टेट बैंक ने 11.30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. वित्त वर्ष 2024 के दौरान एसबीआई का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड 67,085 करोड़ रुपये रहा. वहीं इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 55,648 करोड़ रुपये था.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इतना किया भुगतान
सरकारी बैंक ने शुक्रवार को 857 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया है. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बीओएम के मैनेजिंग डायरेक्टर निधु सक्सेना और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडे ने मुलाकात की और उन्हें 857 करोड़ रुपये का चेक दिया. वित्त वर्ष 2024 के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का भी ऐलान किया है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सरकार की हिस्सेदारी
पुणे बेस्ड बैंक BOM में सरकार की हिस्सेदारी 86.46 फीसदी है. बैंक ने कहा कि यह डिविडेंड भुगतान वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक के प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है. बैंक को वित्त वर्ष 2024 के लिए नेट प्रॉफिट 55.84 फीसदी बढ़कर 4,055 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसका नेट प्रॉफिट 2,602 करोड़ रुपये था. बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल कारोबार में 15.94 प्रतिशत सुधार और जमा जुटाने में 15.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
एक साल में ढाई गुना हुआ पैसा!
बैंक ने कहा कि बैंक ने लगातार बदलते बाजार की गतिशीलता के प्रति लचीलापन और अनुकूलनशीलता दिखाई है, जिससे यह सर्विस प्रोवाइडर और ग्राहक संतुष्टि के मामले में सबसे आगे रहने में सक्षम है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर शुक्रवार को 1.55% फिसलकर 65.25 रुपये पर बंद हुए थे. छह महीने में इस स्टॉक ने 43.09% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के दौरान इसमें 135.56% की तेजी आई है. इसका मतलब है कि इसने एक साल में निवेशकों के पैसे को लगभग 2.5 गुना बढ़ाया है. वहीं एसबीआई ने निवेशकों को एक साल में 48.23% का रिटर्न दिया है.