scorecardresearch
 

SBI ने पेश किए शानदार नतीजे, शेयर बाजार को भी आया पसंद

भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. जून तिमाही में कर्जों के लिए कम प्रॉविजनिंग और ऊंचे अन्य आय की वजह से बैंक को अच्छा मुनाफा हुआ है. 

Advertisement
X
भारतीय स्टेट बैंक को हुआ अच्छा मुनाफा (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक को हुआ अच्छा मुनाफा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SBI को हुआ बढ़ि‍या मुनाफा
  • शेयर में 2.5% से ज्यादा का उछाल

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जून तिमाही के मुनाफे में 55 फीसदी की शानदार बढ़त हुई है. देश के इस दिग्गज बैंक ने जून तिमाही में 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

Advertisement

इस शानदार नतीजे को शेयर बाजार ने भी पसंद किया है और आज एसबीआई का शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई 461.75 रुपये पर पहुंच गया. हालां‍कि बैंक के सकल नॉन परफॉर्म‍िंग एसेट यानी एनपीए में बढ़ोतरी देखी गई है. 

तिमाही नतीजों का ऐलान

भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कर्जों के लिए कम प्रॉविजनिंग और इस तिमाही में ऊंची अन्य आय की वजह से बैंक को अच्छा मुनाफा हुआ है. 

जून तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग और कॉन्ट‍िजेंसी 19.6 फीसदी घटकर 10,051.96 करोड़ रुपये रह गया है. इस दौरान बैंक की अन्य आय 48.5 फीसदी बढ़कर 11,802.7 करोड़ रुपये पहुंच गई. 

इस दौरान बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) करीब 3.7 फीसदी बढ़कर 27,638 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. बैंक के घरेलू नेट इंट्रेस्ट मार्जिन बढ़कर 3.15 फीसदी तक पहुंच गया. 

Advertisement

एनपीए बढ़ा 

हालांकि प्रोविजनिंग में गिरावट के बाजवूद कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से  एसबीआई के एसेट की गुणवत्ता पर काफी विपरीत असर पड़ा है. एसबीआई का ग्रॉस नॉन परफॉर्म‍िंग एसेट बढ़कर 5.32 फीसदी हो गया है, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 4.98 फीसदी था. 

 

 

Advertisement
Advertisement