देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में 8,432 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे (SBI Q3 Net Profit) की सूचना दी है. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि दिसंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 62.27 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा प्रॉफिट
SBI ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि यह बैंक का किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा (SBI Highest Quarterly Net Profit) है.
ब्याज से होने वाली इनकम इतनी बढ़ी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली इनकम (SBI Net Interest Income) सालाना आधार पर 6.48 फीसदी बढ़ गई. बैंक ने बताया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.86% बढ़कर 18,522 करोड़ रुपये हो गया.
बैंक का एनपीए घटा
तीसरी तिमाही में बैंक के एसेट्स की क्वालिटी में सुधार देखने को मिला. अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 4.50% पर आ गया. वहीं, नेट एनपीए घटकर 1.34 फीसदी पर आ गया. इस अवधि में होम लोन में 11.15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. बैंक के कुल डोमेस्टिक एडवांस में होम लोन की हिस्सेदारी 24% है.
डिपॉजिट भी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का कुल डिपॉजिट 8.83 फीसदी बढ़ा जबकि सेविंग बैंक डिपॉजिट 10.30 फीसदी बढ़ गया. करेंट अकाउंट डिपॉजिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.89 फीसदी बढ़ गया.
बैंक के शेयर के दाम
शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के समय NSE पर SBI के एक शेयर का दाम 1.97% की गिरावट के साथ 529.45 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर बैंक के शेयर का भाव 1.83% गिरकर 530.20 रुपये पर बंद हुआ था.