scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: SBI ने बॉन्ड से जुटाए 5 हजार करोड़ रुपये, पढ़ें बड़ी खबरें

aajtak.in | 27 अक्टूबर 2020, 11:47 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं. बैंक ने कहा कि सब्सक्राइबर को 5.83 प्रतिशत की कूपन दर पर पांच हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किये गए. इनके लिये सालाना आधार पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा. इस बीच, लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. पढ़ें, बिजनेस जगत के दिनभर की बड़ी खबरें..

एसबीआई का बॉन्ड एसबीआई का बॉन्ड

हाइलाइट्स

  • SBI ने बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं
  • 5.83 प्रतिशत की कूपन दर पर बॉन्ड जारी किए गए
  • सालाना आधार पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा
  • लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर
11:47 PM (4 वर्ष पहले)

RBI की रिपोर्ट, कोरोना की वजह से राज्यों की आर्थिक स्थिति संकट में 

Posted by :- Amit kumar Dubey


आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 100 वर्षो में कई बार महामारियों से देश व राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन कोविड से होने वाला नुकसान सबसे ज्यादा है. विकास दर कम होने से राजस्व संग्रह अभी नीचे ही रहेगा. अब राज्यों को विकास कार्यों पर किये जाने वाले खर्चे में कटौती करनी पड़ेगी जिसका भविष्य में उल्टा असर होगा. 
 

10:22 PM (4 वर्ष पहले)

निर्मला बोलीं- अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार के संकेत, बताया जीडीपी अनुमान

Posted by :- Amit kumar Dubey

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट आई है, जिससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान GDP की वृद्धि दर नकारात्मक या शून्य के करीब रहेगी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान होने वाली खरीदारी से भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलने की पूरी उम्मीद है. फिलहाल सरकार का जोर सार्वजनिक खर्च के जरिये आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर है.

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

एयरटेल को दूसरी तिमाही में 760 करोड़ रुपये का घाटा

Posted by :- Amit kumar Dubey


दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दूसरी तमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 760 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पहली तिमाही में कंपनी 15,930 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 25,790 करोड़ रुपये रही.
 

4:50 PM (4 वर्ष पहले)

RBI का नोटिफिकेशन, बैंकों और NBFC को 6 महीने की EMI पर ब्याज माफ करने का आदेश

Posted by :- Amit kumar Dubey


केंद्र सरकार के ऐलान के बाद मोरेटोरियम का लाभ लेने वाले ग्राहक और लाभ नहीं लेने वाले ग्राहक RBI के आदेश का इंतजार कर रहे थे. अब मंगलवार को आरबीआई ने देश के सभी बैंकों और लोन देने वाले संस्थानों को आदेश दिया है कि ग्राहकों को जल्द से जल्द ब्याज पर ब्याज की छूट का लाभ पहुंचाया जाए. RBI ने नोटिफिकेशन जारी करके बैंकों और NBFC को 6 महीने की EMI पर ब्याज माफ करने को कहा है.
 

Advertisement
4:20 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में रिकवरी 

Posted by :- deepak kumar

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी दिखी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 376 अंक मजबूत होकर 40,522 अंक पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो 121 अंक की बढ़त के साथ 11,889 अंक पर रहा.

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

गोल्ड लोन के लिए सीएसबी बैंक की साझेदारी

Posted by :- deepak kumar

निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित नये स्थानों में गोल्ड लोन की पेशकश करने के लिये आईआईएफएल फाइनेंस के साथ करार किया है. आईआईएफएल अपने शाखा नेटवर्क के जरिये सीएसबी बैंक को ग्राहकों और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे हिस्सों में प्रवेश करने में मदद करेगी, जहां बैंक की अभी पर्याप्त पहुंच नहीं है.

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

रुपया 13 पैसे मजबूत होकर बंद

Posted by :- deepak kumar

घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर रुपया शुरुआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहा. मंगलवार को रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 73.71 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 73.94 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा. पिछले दिन यानी सोमवार को रुपया 73.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
 

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

आईटी विभाग ने हवाला ऑपरेटर के ठिकानों पर की छापेमारी

Posted by :- deepak kumar

आयकर विभाग ने हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5 करोड़ रुपये से अधिक के गहने और रुपये की जब्ती की है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद किए गए. 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है.

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

पेटीएम मनी के ईटीएफ की शुरुआत

Posted by :- deepak kumar

पेटीएम के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू किया है. एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) प्रतिभूतियों का एक संग्रह है, जिसे लोग स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं. 
 

Advertisement
1:42 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद हवाईअड्डा ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुरू की ये सुविधा

Posted by :- deepak kumar

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये कागजरहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है. यह ऐसा करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है. हैदराबाद हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक बयान के मुताबिक जीएमआर समूह के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे के पास पहले से ही भारत के पहले और एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होने का श्रेय है, जो सभी उड़ानों में अपने सभी घरेलू यात्रियों को ई-बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है. कंपनी ने कहा कि यह सेवा अभी इंडिगो एयरलाइंस की चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये उपलब्ध है. इस तरह से ई-बोर्डिंग सुविधा देने के मामले में इंडिगो पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गयी है.

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

तुअर आयात के लाइसेंस की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ी

Posted by :- deepak kumar

सरकार ने तुअर दाल के आयात के लाइसेंस की वैधता को इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सार्वजनिक सूचना में कहा कि आयात के लिए अपरिवर्तनीय वाणिज्यिक साख पत्र (आईसीएलसी) की कट-ऑफ तिथि अब एक दिसंबर, 2020 होगी. इसमें कहा गया है कि पात्र और सत्यापित आवेदक जिन्हें लाइसेंस जारी किया गया है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि तुअर की आयात खेप 31 दिसंबर से पहले भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच जाए. 

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

लोन मोरेटोरियम: दिवाली से पहले रकम लौटाएगी सरकार

Posted by :- deepak kumar

कोरोना काल में बैंकों के लोन मोरेटोरियम की सुविधा देने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने बताया है कि 4 नवंबर तक ग्राहकों को लोन के ब्याज पर ब्याज की रकम को लौटा दिया जाएगा. केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं.

9:24 AM (4 वर्ष पहले)

मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

Posted by :- deepak kumar

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक तक मजबूत होकर 40,100 अंक के स्तर को पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में कोटक बैंक और एनटीपीसी के शेयर में बढ़त रही.

8:32 AM (4 वर्ष पहले)

इंडेन के ग्राहकों के लिए नया नंबर

Posted by :- deepak kumar

देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी Indian Oil ने अपने एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक नया नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए उपभोक्ता कॉल या SMS से गैस बुकिंग कर सकेंगे. अब इंडेन गैस के ग्राहक को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या SMS करना होगा. 

Advertisement
7:59 AM (4 वर्ष पहले)

लगातार 25 वें दिन तेल के दाम स्थिर

Posted by :- deepak kumar

घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने फिर से डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. डीजल के दाम लगातार आज 25वें दिन स्थिर रहे. पेट्रोल के दाम पिछले एक महीना से अधिक समय से जस के तस बने हुए हैं. ऐसे में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

Advertisement
Advertisement