scorecardresearch
 

SBI Share: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, जोरदार मुनाफे के बाद इस सरकारी बैंक के शेयर में जोरदार तेजी!

Share Market सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही ये करीब 2 फीसदी तक उछल गए. स्टॉक में तेजी का असर बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा है.

Advertisement
X
चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा
चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर में (SBI Share) में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही ये बैंकिंग स्टॉक करीब 2 फीसदी तक उछल गया और 822 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था. बीते सप्ताह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जो शानदार रहे थे. हालांकि, बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट के बीच इस बैंक का शेयर भी टूटा था, लेकिन अब इसने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.  

Advertisement

मंगलवार को SBI Share का जोरदार परफॉर्मेंस

मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, हालांकि दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty की शुरुआत धीमी रही. लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये तेजी भी बढ़ती चली गई. खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 361 अंक या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 73,134.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 125 अंक चढ़कर 22,228 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

इस बीच SBI Share 1.51 फीसदी की बढ़त लेते हुए 820 रुपये पर कारोबार कर रहा था. भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 814.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान इसने 822.40 रुपये का दिन का हाई लेवल और 807.90 रुपये के निचले स्तर को छुआ. स्टॉक में तेजी के साथ ही SBI Market Cap भी बढ़कर 7.31 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

शेयर में आई तेजी के पीछे ये कारण!

एसबीआई के शेयरों में तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो शानदार तिमाही नतीजे के साथ ही ब्रोकरेज द्वारा इसका टारगेट प्राइस बढ़ाने की खबर भी शामिल है. दरअसल, यस सिक्योरिटीज (Yes Securities) ने SBI Share को 1,000 रुपये का टारगेट दिया है और इसके साथ ही एसबीआई पर 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखा है. इसके अलावा SBI बैंक का वित्त वर्ष 2025 में हायरिंग का बड़ा प्लान है और बैंक करीब 15,000 से अधिक लोगों की भर्तियां करने वाला है. इस खबर का भी शेयरों पर असर माना जा रहा है. 

नेट प्रॉफिट में आया था 24% का उछाल

SBI ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों (SBI Q4 Results) का ऐलान करते हुए बताया था कि वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये रहा है. इससे एक साल पहले की समान तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 16,695 करोड़ रुपये रहा था. शानदार तिमाही नतीजों का असर बैंक के शेयर पर भी दिखाई दिया था और बीते सप्ताह के गुरुवार को कारोबार के दौरान एसबीआई के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया था, वहीं शुक्रवार को ये 0.47% की मामूली तेजी के साथ क्लोज हुआ था.  

Advertisement

मुनाफा बढ़ा तो किया डिविडेंड का ऐलान

SBI ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान बीते गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले किया था. नेट प्रॉफिट के अलावा बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) एक साल पहले के 2.78 फीसदी से घटकर 2.24 फीसदी, जबकि नेट एनपीए 0.67 फीसदी से 0.57 फीसदी पर आ गया. इसके अलावा मार्च तिमाही में एसबीआई की ब्याज से आय 19 फीसदी की बढ़त के साथ 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गई. सालभर पहले ये 92,951 करोड़ रुपये रही थी. शानदार नतीजों के बाद SBI ने निवेशकों को हर एक शेयर पर 13.70 रुपये का डिविडेंड (SBI Dividend) देने का भी ऐलान किया है. 

देश की टॉप-10 कंपनियों में शामिल 

मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल है. बैंक ने अपने निवेशकों को भी लगातार मालामाल किया है. पिछले छह महीने में इसने निवेशकों को 41.77 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते एक साल में शेयर की कीमत में 43 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और इसकी कीमत 247 रुपये का इजाफा दर्ज किया है. पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो ये सरकारी बैंक का शेयर भी निवेशकों का पैसा डबल करने वाला साबित हुआ है. 5 साल में ये 166.45 फीसदी तक उछला है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement