scorecardresearch
 

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा SBI का शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- अभी तेजी बाकी... जानिए अगला टारगेट!

SBI Stock At New High : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में आए इस उछाल के साथ ही बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. गुरुवार को SBI Market Cap बढ़कर 6.81 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement
X
एक साल में एसबीआई के शेयर ने निवेशकों को दिया 40% का रिटर्न
एक साल में एसबीआई के शेयर ने निवेशकों को दिया 40% का रिटर्न

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के निवेशकों की इस समय मौज है. ये बैंकिंग शेयर हर रोज तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार के एसबीआई स्टॉक ने रिकॉर्ड हाई लेवल ((SBI Share At Record High) को छू लिया. शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की शुरुआत के साथ ही ये 763.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. शेयर की कीमतों में तेजी के चलते बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है. 

Advertisement

763 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव
SBI Share गुरुवार को 746.70 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और दोपहर 12 बजे तक ये 758 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा बैंक के शेयर में तेजी भी बढ़ती गई और दोपहर 2.30 बजे पर ये 763.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया, जो कि एसबीआई के शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है. शुरुआती कारोबार ने इस शेयर ने दिन का लो-लेवल 741.70 रुपये को भी छूआ था. 

SBI के मार्केट कैप में तगड़ा उछाल
एसबीआई शेयर की कीमतों (SBI Share Price) में आए इस उछाल के साथ ही बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.30 बजे तक SBI Market Cap बढ़कर 6.81 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इस अवधि में BSE पर बैंक के करीब 4.18 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. अगर रिटर्न की बात करें तो बीते 5 दिन में इस शेयर की कीमत में 8.15 फीसदी का उछाल आया है. वहीं बीते 1 महीने में ये स्टॉक करीब 20 फीसदी चढ़ा है. छह महीने में 35 फीसदी और एक साथ में 40 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. 

Advertisement

ओवरबॉट जोन में स्टेट बैंक का शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर (SBI Share) फिलहाल, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के साथ ही ओवरबॉट जोन में भी कारोबार कर रहा है, जो इसके सापेक्ष शक्ति सूचकांक (RSI) का संकेत देता है. टेक्निकल भाषा में समझें तोत SBI RSI 76.2 है, जबकि इस बैंकिंग स्टॉक का सालभर का बीटा 0.6 है. ये आंकड़ा इस बात का संकेत देता है कि इस शेयर में अस्थिरता बेहद कम है. गौरतलब है कि एसबीआई का शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

एक साल में 40% का उछाल, निवेशकों की मौज
हालिया समय में एसबीआई के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल 2024 में अब तक SBI Stock में 18 फीसदी का उछाल आ चुका है और बीते एक साल की अवधि में ही ये 40 फीसदी चढ़ गया है. शेयरों में तूफानी तेजी के बीच ब्रोकरेज ने एसबीआई के शेयर के लिए 800 रुपये का नया टारगेट प्राइज सेट किया है.

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि PSU Bank में State Bank Of India अपने शानदार मार्केट कैप और बेहतर एसेट क्वालिटी आउटलुक के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की क्रमिक रिकवरी में अच्छी भूमिका निभा रहा है. 

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement