अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सअप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. इस सुविधा की मदद से अब खाते का बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी. खाते की पूरी जानकारी Whatsapp पर ही मिल जाएगी.
नई सर्विस से होंगे ये फायदे
एसबीआई की Whatsapp Banking Service का लाभ सेविंग अकाउंट (Saving Account) होल्डर और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर उठा सकते हैं. इस सुविधा को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद बैंक के ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के साथ ही बचत खाते का मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं. वहीं क्रेडिट कार्ड होल्डर इस सर्विस के इस्तेमाल से अकाउंट ओवरव्यू, रिवॉर्ड पॉइंट, अनपेड बैलेंस समेत अन्य जानकारियों को चेक कर सकते हैं.
एसबीआई ने Tweet कर दी जानकारी
स्टेट बैंक की ओर से इस सर्विस को शुरू करने की जानकारी ट्विटर पर साझा की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि अब आपकी बैंक Whatsapp पर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिंग सर्विस से ग्राहकों का बैलेंस चेक करने या फिर मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम जाने का समय बचेगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद कुछ आसान स्टेप के जरिए ग्राहकों के Whatsapp पर पूरी जानकारी होगी.
Your bank is now on WhatsApp. Get to know your Account Balance and view Mini Statement on the go.#WhatsAppBanking #SBI #WhatsApp #AmritMahotsav #BhimSBIPay pic.twitter.com/5lVlK68GoP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 19, 2022
इस तरह पूरा करें रजिस्ट्रेशन
WhatsApp Banking, to register first. Send an SMS to 7208933148 with the text WAREG, your account number, and a space between them.
— Tech Reviewer (@reviewer_tech) July 25, 2022
Type ‘Hi’ SBI on the number +919022690226 or reply to the message.#WhatsAppBanking #SBI #WhatsApp #AmritMahotsav #BhimSBIPay #technews pic.twitter.com/1AML7GkIjS
क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए प्रोसेस
SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर Whatsapp भी बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कार्ड धारक को 9004022022 नंबर पर अपने Whatsapp से OPTIN टाइप करके भेजना होगा. इसके अलावा ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल देकर सकते हैं. साथ ही इस सुविधा के लिए मोबाइल ऐप के जरिए साइन अप किया जा सकता है.