रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले महीने 2000 रुपये के नोट को वापस मंगाने का ऐलान किया था. अब महीने भर बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी एक स्टडी में बड़ा दावा किया है. बैंक की स्टडी के अनुसार, सर्कुलेशन से 2000 रुपये के नोट को वापस लेना देश के बैंकिंग सिस्टम के लिए फायदेमंद साबित होगा. स्टेट बैंक की रिसर्च के अनुसार, रिजर्व बैंक के इस कदम से बैंक डिपॉजिट और लोन का रिपेमेंट बढ़ेगा. साथ ही रिटेल सेंट्रेल बैंक डिजिटिल करेंसी की खपत में भी इजाफा होगा. बता दें कि रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था.
लोन के रिपेमेंट में में हो सकता है इजाफा
SBI की स्टडी में कहा गया है कि बैंकों में 2000 रुपये के 1.5 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ गए हैं. इसके चलते बैंक डिपॉजिट और लोन के रिपेमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से जीडीपी को बढ़ावा मिलेगा. SBI ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि 2000 रुपये के नोट को वापस लेने से बैंकिंग सिस्टम में डिपॉजिट बढ़ाने की कोशिश को सपोर्ट मिला है. साथ ही क्रेडिट रेश्यो डिपॉजिट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये प्री कोविड लेवल पर पहुंच गया है. इससे बैंकों को अलग-अलग सेक्टर में लोन की डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी.
बैंकों के पास लोन देने का बड़ा मौका
बैंक ने अपनी स्टडी में कहा है कि विदेशी मार्केट में अनश्चितता को देखते हुए देश में बैंकों के पास कंपनियों के कर्ज की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बड़े मौके होंगे. बैंकों में कंपनियों के डिपॉजिट में उछाल नजर आ रहा है और अधिकतर पैसा बल्क डिपॉजिट के रूप में जमा हुआ है. 8 जून को, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये के नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं. 23 मार्च तक 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे.
कैश-ऑन-डिलीवरी में इजाफा
एसबीआई ने अपनी स्टडी में इस बात पर फोकस किया है कि कैसे 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के फैसले से देश के बैंकिंग सिस्टम को फायदा होगा. एसबीआई की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कैसे इस कदम से कैश-ऑन-डिलीवरी (COD) पेमेंट में तेजी आई है. चाहे वह फूड डिलीवरी ऐप हो या ई-कॉमर्स हर जगह कैश से लेन-देन बढ़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 75 फीसदी ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के यूजर्स COD का विकल्प चुन रहे हैं और 2,000 रुपये के नोटों के जरिए भुगतान कर रहे हैं.
जीडीपी को मिल सकता है फायदा
रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि 2000 रुपये के नोट की वजह से खपत में अचानक आई तेजी से इस साल देश की जीडीपी को भी फायदा हो सकता है. SBI की रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने से नकदी पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.