मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने शुक्रवार को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL), उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) और तीन अन्य व्यक्तियों को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया. कंपनी के फंड्स से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर सेबी ने यह कदम उठाया है. मार्केट रेगुलेटर ने RHFL के अमित बापना (Amit Bapna), पिंकेश आर शाह (Pinkesh R Shah) और रविंद्र सुधलकर (Ravindra Sudhalkar) को कैपिटल मार्केट से बैन किया है.
अगले आदेश तक पाबंदी रहेगी लागू
SEBI ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है, "इकाइयों को सेबी के साथ रजिस्टर्ड किसी भी इंटरमेडियटरी, किसी भी पब्लिक लस्टेड कंपनी या किसी भी पब्लिक कंपनी के एक्टिंग डायरेक्टरों/ प्रमोटर्स के साथ खुद को संबद्ध करने पर रोक लगा दी है, जो पूंजी जुटाने का इरादा रखते हैं.''
सेबी के ऑर्डर के मुताबिक यह पाबंदी अगले आदेश तक बनी रहेगी.
100 पेज का ऑर्डर जारी
कंपनी के फंड्स से जुड़ी कथित अनियमितता को लेकर 28 व्यक्तियों और इकाइयों के खिलाफ सेबी ने 100 पेज का ऑर्डर जारी किया है. सेबी की जांच में 2018-19 में RHFL द्वारा कई बॉरोअर्स को लोन दिए जाने के तरीके पर खास तौर पर ध्यान दिया गया.
सेबी के ऑर्डर में कहा गया है कि कंपनी के Executive Director और CEO रविंद्र सुधलकर एवं CFOs अमित बापना और पिंकेश आर शाह जैसे शीर्ष पदों पर बैठे लोगों ने कथित अनियमितताओं को डायरेक्टर्स/ रेगुलेटर्स के समक्ष लाने के बजाय प्रथम दृष्टया कंपनी के प्रमोटर अंबानी के साथ मिले हुए पाए गए.
रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों का हाल (Reliance Home Finance Share Price)
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर के दाम (RHFL Share Price) में हाल में काफी अधिक दबाव देखने को मिला है. इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में कंपनी एक शेयर का भाव 2.02 फीसदी गिरावट के साथ 4.85 रुपए पर था.