scorecardresearch
 

कोरोना की इस लहर के लिए चुनाव जिम्मेदार, ये सुनामी आने जैसा: किरण मजूमदार

बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर देश में ‘सुनामी’ आने जैसी घटना है. इसका सबसे दुखद पहलू ये है कि इसने देश के किसी हिस्से को नहीं छोड़ा. जानें और चुनाव और त्यौहारों को लेकर क्या बोली किरण

Advertisement
X
बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार (Photo: File)
बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘अगर भारत सुरक्षित नहीं, तो दुनिया भी नहीं’
  • ‘भारत में बढ़ते कोरोना पैदा किया वैक्सीन का संकट’
  • ‘इस बार की लहर का असर शहर से लेकर गांव तक’

बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर देश में ‘सुनामी’ आने जैसी घटना है. इसका सबसे दुखद पहलू ये है कि इसने देश के किसी हिस्से को नहीं छोड़ा. जानें और चुनाव और त्यौहारों को लेकर क्या बोलीं किरण...

Advertisement

चुनाव और त्यौहार रहे वजह
बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के लिए हाल में हुए राज्य विधानसभाओं के चुनाव और धार्मिक त्यौहारों को जिम्मेदार बताया. वह ‘वन शेयर वर्ल्ड’ के एक ऑनलाइन पैनल डिस्कशन में बोल रही थीं. 

गांव-शहर सब परेशान
पीटीआई की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर भारत में ‘सुनामी’ आने जैसी है. इसने देश के किसी भी हिस्से को नहीं बख्शा है. इस लहर ने ना सिर्फ शहरी भारत को परेशान किया है, बल्कि ग्रामीण भारत भी इससे बहुत बुरी तरह संक्रमित हुआ है. हमने कुछ राज्यों के चुनाव किए और कुछ धार्मिक त्यौहार भी मनाए और इसने सच में वायरस को इतना बढ़ाने में भूमिका अदा की.

हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं
किरण मजूमदार ने कहा कि जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर ने हमें परेशान किया है, उसके चलते हमारे पास ना तो अस्पतालों में बेड है और ऑक्सीजन, इतना ही नहीं हमारे पास पर्याप्त संख्या में उतना मानव संसाधन भी नहीं है जो इतनी संख्या के संभाल सके. हमारे पास मरीजों का इलाज करने के लिए पर्याप्त दवा भी नहीं है और इस तरह की महामारी से लड़ने के लिए हमारे पास पर्याप्त मेडिकल सप्लाई भी नहीं है.

Advertisement

‘अगर भारत सुरक्षित नहीं, दुनिया भी नहीं’
चर्चा के दौरान किरण मजूमदार ने कहा, ‘कोरोना वायरस से अगर भारत सुरक्षित नहीं रहता है तो मैं ये कह सकती हूं कि दुनिया भी सुरक्षित नहीं होगी.’
वहीं वैक्सीन के लिए बने ग्लोबल एलायंस गावी के प्रमुख सेथ बर्कले ने कहा कि भारत के कोरोना संकट ने दुनियाभर में वैक्सीन की उपलब्धता को मुश्किल बना दिया है.

हाल ही में देश में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुच्चेरी के चुनाव हुए. इसके अलावा ऐसे वक्त में हरिद्वार में कुम्भ मेले का आयोजन किया गया. इसने बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम किया. बीते कई दिनों से देश में कोरोना के रोजाना 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. इससे देश के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दबाव बढ़ा है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement