सोना-चांदी और हीरे बेचने वाली ज्वेलरी (Jewellery) कंपनी सेन्को गोल्ड का आईपीओ (Senco Gold IPO) गुरुवार यानी 6 जुलाई को बंद हो गया. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई को ओपन हुआ था. देश के करीब 100 शहरों में अपना कारोबार करने वाली कंपनी के आईपीओ को बंपर रिस्पॉन्स मिला है.
दरअसल, तीसरे दिन Senco Gold का आईपीओ कुल 77 गुना भरा. सबसे ज्यादा QIB सेक्शन 190 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि NII कैटेगरी 68.44 गुना भरा, अगर आम आदमी की बात करें तो रिटेल कैटेगरी 16 गुना सब्सक्राइब हुआ. आखिरी दिन गुरुवार को इस आईपीओ में निवेश के लिए लोग उमड़ पड़े.
अब जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में अप्लाई किया है, वे अलॉमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इसका अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा. शेयर 13 जुलाई के डीमेट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 14 जुलाई है.
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये तय किया था. लॉट साइज 47 शेयरों का है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,899 रुपये खर्च करने पड़े. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना मार्केट से 405 करोड़ रुपये जुटाने की है. आईपीओ में 270 करोड़ रुपये का फ्रेश स्टॉक और 135 करोड़ का ओएफएस शामिल है. आईपीओ जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट के लिए करेगी.
रिटेल निवेशकों के लिए 50% कोटा
Senco Gold ने अपने आईपीओ के लिए कुल 8,943,216 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं. इनमें QIB कैटेगरी के लिए 28.57% या 25,55,203 शेयर, NII कैटेगरी के लिए 21.43% या 1,916,404 शेयर और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 5 या 4,471,609 शेयर रखे गए हैं. कंपनी के पास देश के 96 शहरों में करीब 136 शोरूम हैं. कंपनी की बीते 3 सालों में सीजीआर ग्रोथ 20 फीसदी रही है.
ग्रे-मार्केट में मचा रहा धमाल
सेन्को गोल्ड लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गुरुवार को करीब 28 फीसदी प्रीमियम के साथ 90 रुपये है. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अनलिस्टेड मार्केट में शेयर (317+90= 407) रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ज्वेलरी मार्केट में बड़ा प्लेयर
साल 1994 में स्थापित, सेन्को गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold Ltd) एक रिटेल आभूषण विक्रेता है. इसके प्रोडक्ट्स ब्रांड नाम 'सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स' के तहत बेचे जाते हैं. कंपनी मुख्य रूप से सोने और हीरे के आभूषणों के साथ-साथ चांदी, प्लैटिनम समेत अन्य कीमती पत्थरों और धातुओं की ज्वेलरी सेल करती है. सोने के गहनों के लिए 108,000 से अधिक डिजाइन और हीरे के गहनों के लिए 46,000 से अधिक डिजाइनों की लिस्ट के साथ ये इस सेक्टर की नामी कंपनी है.
(नोट- निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)