scorecardresearch
 

शेयर बाजार की ऐतिहासिक उड़ान... सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार, निफ्टी ने भी किया कमाल

Sensex At New High : सेंसेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में जारी है तेजी का सिलसिला
शेयर बाजार में जारी है तेजी का सिलसिला

शेयर बाजार (Share Market) में बीते हफ्ते से जो तेजी का दौर शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. बाजार के दोनों इंडेक्स लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इतिहास रचते हुए नए मुकाम पर पहुंच गया. जी हां, सेंसेक्स 70 हजारी हो गया है. मार्केट में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में 70,048.90 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 (Nifty-50) की, तो ये भी शुरुआती कारोबार में ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

Advertisement

70 हजारी हो गया बीएसई का Sensex
सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) की, तो सोमवार को इसने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

Nifty भी नए हाई लेवल पर पहुंचा 
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी लगातार नए हाई लेवल पर पहुंचता जा रहा है. सोमवार को Nifty-50 भी हरे रंग पर ओपन हुआ. निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 10.70 अंक की उछाल मारते हुए 20,980.10 के लेवल पर की और फिर आगे बढ़ने लगा. सुबह 10 बजे तक ये करीब 40 अंक की तेजी लेते हुए 21,019.80 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है. 

Advertisement

इन शेयरों में दर्ज की गई तेजी
Stock Market ओपन होने के साथ जहां 1901 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 606 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिन्होंने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बीच 157 शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया (Coal India), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 

इसके विपरीत डॉ रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy's Labs), एशियन पेंट्स (Asian Paints), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सिप्ला (Cipla) और सन फार्मा (Sun Pharma) के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. 

दिसंबर में इतना चढ़ गया सेंसेक्स
साल के आखिरी महीने यानी चालू दिसंबर महीने की बात करें तो Sensex ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार किया है. सेंसेक्स में दिसंबर के महीने में 3000 अंकों से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं बीएसई के इस इंडेक्स ने अपने निवेशकों को इसी महीने अब तक 4 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा Nifty की बात करें तो ये इंडेक्स निवेशकों को साढ़े 4.40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
 

Live TV

Advertisement
Advertisement