scorecardresearch
 

Stock Market Crash: 3 दिन से शेयर बाजार में कोहराम, 13 लाख करोड़ डूबे, HDFC बैंक बिग लूजर

Share Market में जारी तीन दिनों की गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार 16 जनवरी को 380.23 लाख करोड़ रुपये की तुलना में गुरुवार 18 जनवरी को गिरकर 367.03 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement
X
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आई बड़ी गिरावट
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आई बड़ी गिरावट

शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है और बीते तीन दिनों से जारी इस भूचाल में निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा गंवा दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) में इस अवधि में 2700 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है और इन्वेस्टर्स के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं. गुरुवार को भी इसने 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई.  

Advertisement

निवेशकों की दौलत 13 लाख करोड़ घटी
Share Market में आई गिरावट के बीच तीन दिनों में सेंसेक्स 2700 अंक से ज्यादा फिसल चुका है और निवेशकों के 13.2 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. बुधवार को जहां सेंसेक्स ने 1628 अंक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था और गुरुवार को एक बार फिर खुलते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 835 अंक तक फिसलकर 70,665.50 के लेवल पर आ गया. हालांकि मार्केट बंद होने पर सेंसेक्‍स 313 अंक गिरकर 71,186 रुपये पर था. वहीं निफ्टी 109.70 अंक फिसलकर 21,462.25 अंक पर बंद हुआ. 

3 दिन में इतना कम हो गया BSE MCap
बैंकिंग शेयरों बुधवार को सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी. HDFCBANK और Yes Bank से लेकर RBL Bank तक के शेयर टूटे थे. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 2000 अंक से ज्यादा फिसल गया था. बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE Market Cap) में हुए बदलाव की बात करें, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार 16 जनवरी को 380.23 लाख करोड़ रुपये की तुलना में गुरुवार 18 जनवरी को गिरकर 367.03 लाख करोड़ रुपये हो गया था.  

Advertisement

Sensex अपने हाई लेवल से इतना टूटा 
इन तीन दिनों से जारी गिरावट में BSE Sensex अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 2762 अंक तक गिर गया . इसके 52-वीक का हाई लेवल 73,427.59  है. गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) का ये प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स अपने पिछले बंद 71,500.76 से 482 अंक टूटकर 71,018 के लेवल पर ओपन हुआ था और शुरुआती कारोबार में ही बुरी तरह धराशायी हो गया था. 

एचडीएफसी बैक समेत इन शेयरों में गिरावट
बुधवार को शेयर मार्केट में आई गिरावट से 100000 करोड़ रुपये का नुकसान एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप में हुआ. इसके बाद गुरुवार को भी HDFC Bank के शेयर 3.09% फीसदी फिसलकर 1,490 रुपये पर बंद हुआ. साथ ही NTPC, Asian Paints Share, Power Grid और IndusInd Bank में गिरावट दर्ज की गई. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement