scorecardresearch
 

रॉकेट बना Sensex... हर रोज बना रहा नया रिकॉर्ड, Nifty फिर नए मुकाम पर पहुंचा

Stock Market Rise : सोमवार की तरह मंगलवार को भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ शुरुआत हुई. सुबह 10.30 बजे पर Sensex 440.86 अंक चढ़कर 69,305.98 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, वहीं Nifty 129.25 अंक उछलकर 20,816.05 के नए हाई लेवल पर पहुंच गया था.

Advertisement
X
शेयर बाजार में जारी है तेजी का सिलसिला
शेयर बाजार में जारी है तेजी का सिलसिला

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे (Election Results) घोषित हो चुके हैं और परिणामों का ऐलान होने के साथ ही शेयर बाजार (Share Market) ने भी इनका जोरदार स्वागत किया है. नतीजों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही नए रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ गया और Sensex-Nifty ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया. दोनों इंडेक्स में तेजी का सिलसिला आज भी जारी है. सेंसेक्स (Sensex) ने 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ नया हाई पाया है, तो वहीं निफ्टी-50 (Nifty-50) भी हर रोज नया मुकाम हासिल कर रहा है. 

Advertisement

बाजार खुलने के साथ ही धमाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने हरे रंग पर शुरुआत की और  निफ्टी (Nifty) 20,750 के आस-पास नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ओपन हुआ. इसके साथ ही सेंसेक्स की शुरुआत भी जोरदार रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स Sensex 215.30 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 69,080.42 के लेवल पर ओपन हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 57.40 अंक या 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 20,744.20 पर खुला. 

Sensex 70000 पर पहुंचने को बेकरार 
जबर्दस्त शुरुआत के बाद कुछ ही देर के कारोबार के दौरान सुबह 10.30 बजे पर Sensex 440.86 अंक चढ़कर 69,305.98 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Nifty 129.25 अंक की तेजी लेते हुए 20,816.05 के नए हाई लेवल पर पहुंच गया था. सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी Share Market की प्री-ओपनिंग जोरदार रही. सेंसेक्स ने 116.58 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी लेकर 68,981.70 पर और निफ्टी ने 33.70 अंक या 0.16 फीसदी उछलकर 20,720.50 पर ट्रेड किया था.

Advertisement

इन शेयरों में आज जोरदार तेजी
Stock Market की शुरुआत के साथ ही लगभग 1586 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, तो वहीं 575 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी. इसके अलावा 128 शेयर ऐसे थे जिनमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था. Nifty पर बीपीसीएल (BPCL), एमएंडएम (M&M), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apolo Hospitals), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) सबसे ज्यादा लाभ में थे, वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corp), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में गिरावट दर्ज की गई. 

सोमवार को 1300 अंक उछला था सेंसेक्स
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड बनाते हुए Sensex 1,383.93 अंक चढ़कर 68,865.12 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं Nifty 418.90 अंक चढ़कर 20,686.80 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. बीते दिन Eicher Motors Share 7.45 फीसदी की उछाल के साथ सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ था, वहीं टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट में इसके अलावा  Adani Enterprises (7.13%), Adani Port (6.15%), Bharat Petroleum Corporation (5.53%) और ICICI Bank (4.68%) के साथ शामिल था.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement