शेयर बाजार आज भी बढ़त के रुख के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह के कारोबारी सत्र में ही 51,000 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,000 अंक के पार रहा और अंत में यह क्रमश: 222 और 66 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स का मिला-जुला रुख
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह सवा दस बजे के आसपास 100.65 अंक की बढ़त के साथ 51,410.04 पर कारोबार करता देखा गया. सेंसेक्स पर कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख देखा गया. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 16 के शेयर ग्रीन जोन में और 14 के रेड जोन में रहे. हालांकि सेंसेक्स की पिछले 51,309.39 अंक पर बंद के मुकाबले गिरकर 51,165.84 अंक पर खुला. लेकिन जल्द ही इसमें सुधार देखा गया और यह 51,519.91 अंक के उच्च स्तर तक गया. कारोबार के अंत में यह 222 अंक की बढ़त के साथ 51,531.52 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी में भी बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के सूचकांक निफ्टी में भी सुबह के कारोबारी सत्र में बढ़त रही. निफ्टी बृहस्पतिवार को 15,073.25 अंक पर खुला. सुबह के कारोबारी सत्र में इसने 15,167.70 अंक के उच्च स्तर को छुआ. निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 22 रेड जोन में और 28 ग्रीन जोन में रही. कारोबार के अंत में यह 66.80 अंक की तेजी के साथ 15,173.30 अंक पर बंद हुआ
रिलायंस का शेयर चमका
सेंसेक्स पर सबसे अधिक बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा. यह 4.07% की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी पर इसके शेयर में4.43% की बढ़त देखी गई. इसके अलावा निफ्टी पर हिंडाल्को, गेल और पावरग्रिड के शेयर में तेजी रही. जबकि आयशर मोटर्स, टाइटन और एचडीएफसी में गिरावट रही. सेंसेक्स पर भी पावरग्रिड, मारुति, नेस्ले इत्यादि के शेयर में तेजी रही, जबकि टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयर में गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें: