scorecardresearch
 

सेंसेक्स-निफ्टी में आज फिर भारी गिरावट, फिर भी IRFC-RVNL के शेयर में गजब उछाल!

रेल विकास निगम (RVNL) और IRFC के शेयरों में गजब की तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को आईआरएफसी के शेयर (IRFC Share) करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 147 रुपये प्रति शेयर के ऊपर कारोबार कर रहे थे.

Advertisement
X
रेलवे स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी
रेलवे स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी

शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट देखी जा रही है. BSE सेंसेक्‍स दोपहर 2 बजे 288 अंक गिरकर 72,543 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं Nifty 59 अंक टूटकर 22,037 पर था. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 328 अंक गिरकर 46,620 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि मिडकैप निफ्टी में 85 अंकों की उछाल देखी गई. शेयर बाजार में इस गिरावट के बीच रेलवे के शेयरों (Railway Stocks) में तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

मंगलवार को शेयर बाजार में Sensex की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ पिछले बंद 72,831.94 अंक की तुलना में 72,396.97 लेवल पर हुई. सेंसेक्‍स के दिन का हाई लेवल 72,705.29 अंक था. बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से सिर्फ 10 शेयरों में तेजी देखी गई है. सबसे ज्‍यादा बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Share) में 2.36 प्रतिशत की उछाल आई है. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट पावरग्रिड स्‍टॉक्‍स में करीब 2 प्रतिशत की रही. 

रेलवे के इन स्‍टॉक्‍स में तूफानी तेजी! 
रेल विकास निगम (RVNL) और IRFC के शेयरों में गजब की तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को आईआरएफसी के शेयर (IRFC Share) करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 147 रुपये प्रति शेयर के ऊपर कारोबार कर रहे थे. जबकि रेल विकास निगम के शेयर (RVNL Share) करीब 6 प्रतिशत की उछाल के साथ 264 रुपये पर थे. इसके अलावा, IRCTC के शेयर 0.45% की तेजी के साथ 933 रुपये पर थे. रेलटेल कॉपोरेशन शेयर 2 फीसदी, टेक्‍समैको रेल 2.12 प्रतिशत और टीटागढ़ रेल सिस्‍टम करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

क्‍यों आज तूफानी तेजी से चढ़े रेलवे स्‍टॉक्‍स? 
राज्य के स्वामित्व वाली रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में उछाल की बड़ी वजह भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) से हुई एक डील है. कोलकाता में परिचालन क्षेत्र को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण आवासीय कॉलोनी से जोड़ने के लिए अंडरपास का कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है. इसकी अनुमानित लागत 229.43 करोड़ रुपये है. वहीं मिडकैप स्‍टॉक्‍स में तेजी के कारण रेलवे से जुड़े इन मिडकैप स्‍टॉक में उछाल देखी जा रही है. 

इन शेयरों ने कराया नुकसान 
मंगलवार को गोदरेज कंज्‍युमर के शेयर में 2 फीसदी, पावर ग्रिड के शेयर में 1.80 प्रतिशत, डिलीवरी में 3 प्रतिशत, IIFL फाइनेंस के शेयर में करीब 4 फीसदी और जेबीएम ऑटो के शेयर में 3.60 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement