scorecardresearch
 

Sensex-Nifty में आज आएगा उछाल? जापान, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में तूफानी तेजी

पिछले दो कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिली है. दो कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों के 20 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम साफ हो गई. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका में मंदी (Recession in US) की आशंका है.

Advertisement
X
Stock Market
Stock Market

पिछले दो कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखने को मिली है. दो कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों के 20 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम साफ हो गई. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका में मंदी (Recession in US) की आशंका है. इसके अलावा जापाना सरकार ने रेट में बढ़ोतरी की है, जबकि ईरान-इजरायल के बीच युद्ध की संभावना ने मार्केट में बड़ी गिरावट लाई है. हालांकि अब दुनिया के कुछ शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

जापान (NIKKEI 225) और दक्षिण कोरिया (COSPI) के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में आज शुरुआती कारोबार में 11 प्रतिशत तक की उछाल आई, जबकि पिछले सत्र में भारी गिरावट आई थी, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में अभी गिरावट जारी है. वहीं हांगकांग के शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई है. ऑस्ट्रेलियाई बाजार भी मामूली तेजी के साथ खुला है. ऐसे में क्या आज सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार होगा?

गिफ्ट निफ्टी क्‍या दे रहा संकेत?

सुबह 7.04 बजे गिफ्ट निफ्टी 195.50 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 24,317.50 पर कारोबार कर रहा था, जो घरेलू बाजार के लिए मजबूत शुरुआत का संकेत देता है. हालांकि अमेरिका में मंदी की आशंका ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है, लेकिन येन कैरी ट्रेड्स में कमी, ईरान द्वारा कभी भी इजरायल पर हमला किए जाने की आशंका, भारत में निराशाजनक तिमाही नतीजे और ऊंचे मूल्यांकन ने उथल-पुथल को और बढ़ा दिया है. 

Advertisement

3 प्रतिशत टूटकर बंद हुए अमेरिकी शेयर बाजार

अमेरिकी शेयर बाजार रातों-रात 3 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए. इससे पहले, सोमवार को Sensex 2,222.55 अंक या 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,759.40 पर बंद हुआ था. Nifty 662.10 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ. यह Nifty के 23 जुलाई के 24,074.20 के निचले स्तर से काफी कम है. 

क्‍या होगा Sensex-Nifty का सपोर्ट?

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि ज्‍यादा गिरावट हो चुकी है. अब हम इंट्राडे में पुलबैक की उम्‍मीद कर रहे हैं. निफ्टी और सेंसेक्‍स का सपोर्ट 24,000 और 78,500 लेवल होगा. इसके ऊपर 24,150-24,250 और 79,000-79,300 के स्तर पर पुलबैक आ सकता है. दूसरी तरफ, इनका कहना है कि निफ्टी का स्तर 24,000 से नीचे और सेंसेक्स का मूल्य 78,500 से नीचे होना दबाव को बढ़ा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement