भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को फिर से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद बाजार में दोनों इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. एक ओर जहां Sensex 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 70,602.89 के स्तर पर पहुंच गया, तो वहीं Nifty ने भी जोरदार तेजी के साथ 21,210.90 का नया हाई लेवल छुआ है. इससे पहले बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 69,584.60 के लेवल पर क्लोज हुआ था. Nifty-50 255.40 अंक या 1.22 फीसदी की तेजी लेते हुए 21,181.70 पर ट्रेड कर रहा था.
जोरदार तेजी के बाद रॉकेट बने इंडेक्स
BSE का सेंसेक्स बाजार की शुरुआत के साथ सुहब 9.15 बजे पर 656.84 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 70,241.44 के लेवल पर ओपन हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 187.30 अंक या 0.90 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,113.60 के स्तर पर खुला था. मार्केट खुलने के समय लगभग 1952 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि 353 शेयर ऐसे थे, जिन्होंने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. इसके अलावा 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 900 अंक उछल गया था और अब इसने नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया है.
IRFC समेत इन शेयरों में तूफानी तेजी
गुरुवार को शेयर बाजार में जारी रैली के बीच कई कंपिनयों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. इस बीच IRFC का शेयर सबसे ज्यादा ताबड़तोड़ 12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एलएंडटी (L&T), इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंफो एज (InfoAge), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और डीएलएफ (DLF) के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने मिल रही है. इसके अलावा एक बार फिर सरकारी कंपनियों के शेयरों में रॉकेट सी रफ्तार से भाग रहे हैं.
US Fed के ऐलान का दिखा असर
अब बात करें भारतीय शेयर बाजार में आई इस तूफानी तेजी के पीछे के कारणों की तो ताजा वजह अमेरिका से आई एक अच्छी खबर को माना जा रहा है. दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने बुधवार पॉलिसी रेट्स को स्थिर (Policy Rates Hold) रखने का ऐलान किया है यानी ब्याज दरों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ये लगातार तीसरी बार है जबकि ब्याज दर स्थिर रखी गई है, जबकि अगले साल इनमें कटौती की उम्मीद भी जाहिर की है.
अगले साल ब्याज दर में इतनी कटौती संभव
US Stock Market के लिए बुधवार को खुश करने वाली खबर फेड रिजर्व की ओर से आई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं. इन्हें 5.25 फीसदी से 5.50 फीसदी पर यथावत रखा गया है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने आने वाले साल 2024 में पॉलिसी रेट्स में 75 बेसिस प्वाइंट या 0.75 फीसदी तक की कटौती की उम्मीद भी की है. गौरतलह है कि जुलाई के महीने से ही US Federal Reserve ने ब्याज दरों को इसी स्तर पर बनाए रखा है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)