पिछले सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से सात के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी कमी देखने को मिली. इन सातों कंपनियों का कुल मार्केट कैप (MCap) हफ्तेभर में ही 1,34,139.14 करोड़ रुपये घट गया. सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस (Reliance) के निवेशकों को हुआ, जबकि सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने इन्वेस्टर्स का कराया.
1.26% टूटा बीएसई का सेंसेक्स
बीते सफ्ताह शेयर बाजार (Share Bazar) में कुल मिलाकर कमजोर रुख देखने को मिला. इस बीत बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स 741.87 अंक या 1.26 फीसदी तक टूट गया. इस गिरावट के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) को छोड़कर ही ऐसी तीन कंपनियां थी, जिनके मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली और इनके निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की. इसके अलावा बाकी की सात दिग्गज कंपनियों ने अपने निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया.
अडानी-अंबानी की कंपनियों को नुकसान
पीटीआई के मुताबिक, शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले हफ्ते आई गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 40,558.31 करोड़ रुपये कम होकर 16,50,307.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद सबसे ज्यादा घाटा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरहोल्डर्स को हुआ. कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) 25,544.89 करोड़ रुपये घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपये रह गया. वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का एमकैप 24,630.08 करोड़ रुपये घटकर 4,31,662.20 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों ने भी कराया घाटा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार वैल्यू में भी गिरावट देखने को मिली. इसका मार्केट कैप 18,147.49 करोड़ रुपये घटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एमकैप (SBI MCap) 9,950.94 करोड़ रुपये घटकर 4,91,255.25 करोड़ रुपये और रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 9,458.65 करोड़ रुपये घटकर 10,91,421.84 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस का एमकैप भी 5,848.78 करोड़ रुपये गिरकर 5,74,463.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
HUL के इन्वेस्टर्स की जर्बदस्त कमाई
गिरावट के बीच बीते हफ्ते सबसे ज्यादा लाभ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) शेयरहोल्डर्स को हुआ. कंपनी ने मार्केट कैप (HUL MCap) में 35,467.08 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके चलते इसकी बाजार वैल्यू उछलकर 6,29,525.99 करोड़ रुपये हो गई. इसके आलवा आईटीसी (ITC) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,381.61 करोड़ रुपये बढ़कर 4,29,198.61 करोड़ रुपये हो गया. वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मूल्यांकन 13,128.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,477.56 करोड़ रुपये हो गया.
Reliance सबसे मूल्वान कंपनी
भले दी बीते दो हफ्तों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप (RIL MCap) में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन इसके बावजूद मार्केट कैप के हिसाब से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी टॉप पर काबिज है. इसके बाद सबसे मूल्यवान भारतीय फर्मों की लिस्ट में वैल्यू के लिजाह से क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अदानी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान है.