scorecardresearch
 

PM मोदी ने की थी तारीफ, गिरते बाजार में भी तूफान बने ये 7 PSU स्‍टॉक्‍स

भारतीय रिजर्व बैंक के MPC बैठक के नतीजों को ऐलान कर दिया गया है. इस बीच शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है, जिसके बाद भी कुछ PSU स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी जारी है.

Advertisement
X
तेजी से चढ़ रहे ये पीएसयू स्‍टॉक
तेजी से चढ़ रहे ये पीएसयू स्‍टॉक

भारतीय रिजर्व बैंक के MPC बैठक के नतीजों को ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर RBI ने Repo Rate में कोई बदलाव नहीं किया है. अभी रेपो रेट 6.5 फीसदी है. इसका मतलब है कि अभी भी लोगों को महंगे लोन से राहत नहीं मिलने वाली है. गवर्नर के रेपो रेट पर ऐलान के बाद शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. गौरतलब है कि सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाई थी. 

Advertisement

RBI गवर्नर द्वारा बैठक में लिए गए फैसलों के ऐलान के बाद 723 अंक टूटकर 71,428 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 212 अंक फिसलकर 21717 स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि इतने तेज गिरावट के बीच भी कुछ PSU स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी देखी गई. आइए जानते हैं कौन-कौन से PSU स्‍टॉक्‍स तेजी दिखा रहे हैं.

इन PSU स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी 
इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन के शेयर गुरुवार को 3.38% उछलकर 192 रुपये पर था. इस स्‍टॉक ने एक महीने में 40 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. जबकि BPCL के शेयर 3.35% फीसदी चढ़कर 622 रुपये पर पहुंच गए. एक महीने में इस पीएसयू स्‍टॉक ने 35 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई है. इसी तरह केनरा बैंक का स्‍टॉक आज करीब 3.25% चढ़कर 570 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है, जिसने एक महीने में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisement

कोल इंडिया के शेयर आज 1.84 फीसदी चढ़कर 461 रुपये पर हैं, जिसने एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. SBI गुरुवार को 3.64 फीसदी चढ़कर 699 रुपये प्रति शेयर पर थे. इसने एक महीने में 11.55% का रिटर्न दिया है. NHPC आज गिरावट पर बंद हुआ, लेकिन 1 महीने में इसने 43 फीसदी का रिटर्न दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी तारीफ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संसद में विपक्ष को घेरते हुए दो सरकारी कंपनियों LIC और HAL की तारीफ की थी, जिसका आज उन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. LIC के शेयर आज 6.47% चढ़कर 1,112 रुपये पर बंद हुए. एक महीने में इसने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह HAL के शेयर 5.53% चढ़कर 3,113 रुपये पर बंद हुए और एक साल में इसने 148 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement