scorecardresearch
 

SGX Nifty आज से हो गया Gift Nifty, सिंगापुर नहीं... अब गुजरात के इस शहर में ऑफिस

Gift Nifty Start From Today : SGX Nifty के गिफ्ट निफ्टी में तब्दील होने के बाद ट्रेडिंग में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. एसजीएक्स निफ्टी के तहत आने वाले जो ट्रेडर्स सिंगापुर बेस्ड थे, अब वे सभी गिफ्ट निफ्टी में शिफ्ट हो जाएंगे.

Advertisement
X
एसजीएक्स निफ्टी आज से गिफ्ट निफ्टी के तौर पर जाना जाएगा
एसजीएक्स निफ्टी आज से गिफ्ट निफ्टी के तौर पर जाना जाएगा

भारत में ग्लोबल ट्रेडिंग में आज 3 जुलाई 2023 से बड़ा बदलाव हो रहा है. अब शेयर बाजार (Stock Market) की ओपनिंग का सटीक आकलन करने के लिए जाना जाने वाला एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) नए नाम गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) रूप में पहचाना जाएगा. सोमवार से शुरू हुए गिफ्ट निफ्टी के ट्रेड की बात करें तो इसके तहत दो ट्रेडिंग सेशन तय किए गए हैं. इनमें पहला भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से लेकर दोपहर के 3.40 बजे तक चलेगा और दूसरा शाम के 5 बजे से लेकर रात के 2.45 बजे तक चलेगा. 

Advertisement

ये बड़ा बदलाव दिखेगा
SGX Nifty के गिफ्ट निफ्टी में तब्दील होने के बाद ट्रेडिंग में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. एसजीएक्स निफ्टी के तहत आने वाले जो ट्रेडर्स सिंगापुर बेस्ड थे, अब वे सभी गिफ्ट निफ्टी में शिफ्ट हो जाएंगे. इसके साथ ही 7.5 अरब डॉलर के डेरिवेटिव कॉन्टैक्ट्स सिंगापुर से भारत में स्थानांतरित हो जाएंगे. इसके अलावा अब इसका ऑफिस सिंगापुर में नहीं बल्कि गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में होगा.

SGX एक्सचेंज की ओर से सभी ओपन पोजीशन्स को 30 जून 2023 को ही ऑटोमैटिक तरीके से माइग्रेट कर दिया गया था. इसके अलावा लिक्विडिटी स्विच की प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में NSE IFSC Nifty पर सारी ओपन पोजीशन्स को स्विच कर दिया गया है.

SGX Nifty पर ट्रेडिंग बंद
इस बदलाव के अमल में आने के साथ ही एसजीएक्स निफ्टी पर ट्रेडिंग क्लोज कर दी गई है. इसके साथ ही सिंगापुर एक्सचेंज से इसे डीलिस्ट भी कर दिया गया है. वेबसाइट https://www.nseix.com/ पर जाकर गिफ्टी निफ्टी से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी50 के अलावा गिफ्ट निफ्टी बैंक, गिफ्ट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस और गिफ्ट निफ्टी आईटी के डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स मौजूद हैं. 

Advertisement

इन्वेस्टर्स को टैक्स में मिलेगी राहत
NSE IX सेज यानी स्पेशल इकनॉमिक जोन में है जिसके चलते इसमें ट्रेडिंग पर निवेशकों को सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT), कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (CTT), डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) और कैपिटल गेन टैक्स से राहत मिलती है. देश से बाहर रहने वाले भारतीयों और वहां से काम करने वाली भारतीय कंपनियों को यहां ट्रेडिंग पर टैक्स नहीं देना होगा. ट्रेडर्स के मुताबिक ही सभी तरह के सेटलमेंट अब से एनएसई इंटरेनशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर में शिफ्ट होंगे. 

सेंसेक्स ने छुआ 65000 का रिकॉर्ड स्तर
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत लगातार चौथे दिन तेजी के साथ हरे निशान पर हुई. बीएसई की Sensex 282.85 अंक या 0.44% उछलकर 65,001.41 पर ओपन हुआ, तो वहीं एनएसई का Nifty 81.30 अंक या 0.42% ऊपर 19,270.30 पर खुला. मार्केट स्टार्ट होने पर करीब 1801 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर और 511 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर थे. जबकि 163 शेयरों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला था.

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 449.46 अंक उछलकर 65,168.02 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया, साथ ही NSE निफ्टी-50 भी 128.95 अंक चढ़कर 19,318 के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी पर M&M, Ultratech Cement, JSW Steel, HDFC सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल रहे. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन 30 जून 2023 को सेंसेक्स 64,718.56 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 19,189.05 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.)


 

Advertisement
Advertisement