'अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल 2017 में आई 'ओम शांति ओम' फिल्म का ये डायलॉग बेहद फेमस है. आज बॉलीवड एक्टर शाहरुख के 57वें जन्मदिन पर उनके इस डायलॉग को याद किया है दिग्गज भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने. दरअसल, ये डायलॉग इसलिए भी उनके लिए खास है क्योंकि इसीसे प्रेरित होकर वेदांता चेयरमैन ने बड़ी Cairn डील फाइनल की थी.
ट्वीट में केयर्न डील का शाहरुख कनेक्शन
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta Chairman Anil Agarwal) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर, लिंक्डइन समेत अन्य प्लेटफॉर्मों पर अपने प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. बुधावार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के जन्मदिन (Shah Rukh Khan Birthday) के मौके पर उन्होंने एक पुरानी फोटो शेयर की है. इसमें अनिल अग्रवाल और शाहरुख खान एक साथ दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...मेरा Cairn को हासिल करने का सपना उन्हीं दिनों पूरा हुआ था, जब 'Om Shanti Om' फिल्म ने अपना जादू सुनहरे पर्दे पे दिखाया.'
Agar kisi cheez ko dil se chaho toh puri kainaat usse tumse milane ki koshish mein lag jati hai...My dream of getting the bid for Cairn became a reality after release of Om Shanti Om…& this dialogue by @iamsrk has stuck with me since.
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) November 2, 2022
A very happy birthday to our Badshah... pic.twitter.com/A4xKEV1VP6
अनिल अग्रवाल बोले- प्रेरित करता है डायलॉग
अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर शेयर की गई अपनी पोस्ट में Shah Rukh Khan को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'ओम शांति ओम' फिल्म का ये डायलॉग मुझे बहुत प्रेरित करता है. बॉलीवुड के बेताज बादशाह को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं…'इस तरह जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने 2017 में ही पूरी हुई वेदांता की केयर्न डील का शाहरुख खान कनेक्शन बताया. अनिल अग्रवाल के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
2018 में केयर्न का वेदांता में विलय
गौरतलब है कि ब्रिटिश कंपनी केयर्न एनर्जी को ही भारतीय जमीन पर अब तक की सबसे बड़ी तेल खोज का श्रेय जाता है, जो राजस्थान में स्थित है. हालांकि, कंपनी ने अपनी भारतीय यूनिट, केयर्न इंडिया (Cairn India) को दिग्गज अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) को बेच दिया था. उन्होंने 2018 तक इसे केयर्न इंडिया लिमिटेड के नाम से ही संचालित किया था. बाद में इसका विलय वेदांता लिमिटेड में कर दिया गया था.
57 साल के हुए शाहरुख खान
फैंस के दिलों के बेताज बादशाह शाहरुख का 57 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के बादशाह के जन्मदिन के मौके पर बीती रात ही उनके मुंबई स्थित घर मन्नत के बाद फैंस का जमावड़ा लगा गया था. हर कोई अपने चहेते सितारे की झलक पाकर उसे बर्थडे विश करना चाहता था. शाहरुख खान ने दिल्ली की गलियों से निकलकर मुबंई का सफर तय किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि दुनियाभर में उनके चाहने वालों की बड़ी तादाद है.