scorecardresearch
 

Ferrari, Lamborghini जैसी महंगी कारों से भरी है Shane Warne की गैराज, कुल संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप

Shane Warne News: स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का निधन हो गया. पूरा खेल जगत इस खबर से शॉक में है. अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने वाले वॉर्न की लाइफस्टाइल काफी शानदार थी और वह कारों के शौकीन थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज रफ्तार कारों के शौकीन थे वॉर्न
  • वॉर्न के पिता को भी था कारों का शौक

अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान कर देने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन (Shane Warne Death News) हो गया. वह 52 साल के थे. उनका निधन थाईलैंड में 'संदिग्ध हार्ट अटैक' की वजह (Shane Warne Death Reason) से हुआ. इस ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर के निधन की वजह से पूरा खेल जगत सकते में है. लोग सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर पोस्ट लिख रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि वॉर्न की लाइफस्टाइल कितनी शानदार थी और उनके पास कुल कितनी संपत्ति (Shane Warne Net Worth) थी.  

Advertisement

रफ्तार के शौकीन (Shane Warne Love for Cars)

वॉर्न वैसे तो दुनिया के सर्वकालिक महानतम स्पिनरों में शुमार किए जाते हैं लेकिन वे तेज रफ्तार को पसंद करते थे. वॉर्न को फेरारी (Ferrari) और लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) जैसी कारें काफी अधिक पसंद थीं. उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पास 20 कारों का गैराज है. उनके गैराज में दो सीटों वाली F Type की Jaguar कार भी थी. 

वॉर्न के गैराज में ये कारें भी थीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्न ने करोड़ों रुपये की Bentley Continental Supersports कार खरीदी थी. उनके पास Bugatti Veyron जैसी लग्जरी कारें भी थीं. वार्न के पिता को भी कारों का बहुत अधिक शौक था. वॉर्न के कारों के बेड़े में दो मर्सिडीज, दो BMW और Holden VK Commodore भी शामिल थीं. 

शेन वॉर्न की कुल नेटवर्थ (Shane Warne Net Worth)

Advertisement

यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटरों में शामिल था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और Celebritynetworth.com के मुताबिक वॉर्न के पास करीब 50 मिलियन डॉलर (करीब 385 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति थी.  

वॉर्न के नाम ये रिकॉर्ड

इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैच खेले थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 708 विकट लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाने के मामले में वे श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद दूसरे स्थान पर रहे.वॉर्न ने जनवरी 2007 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. 

 

Advertisement
Advertisement