scorecardresearch
 

Sharad Pawar Net Worth: शरद पवार कितने अमीर हैं? जानिए क्या-क्या है उनके पास, कुल इतनी संपत्ति

Sharad Pawar Property: शरद पवार के परिवार ने शेयर्स, बॉन्ड और डिबेंचर्स में भी पैसे लगाए हैं. इसके अलावा तीन साल पहले उनके परिवार के पास कुल 88 लाख रुपये की सोने-चांदी की ज्लेवरी थी. जिसकी कीमत आज की तारीख में ज्यादा आंकी जाएगी. 

Advertisement
X
शरद पवार की संपत्ति
शरद पवार की संपत्ति

शरद पवार 82 साल के हैं, महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार का एक बड़ा नाम है, वैसे देश की राजनीति में भी उनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. साल 1999 में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी का गठन किया था. यानी पिछले 24 साल से NCP की कमान शरद पवार के पास है. लेकिन अब उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

शरद पवार का कहना है कि लंबे वक्त तक मुझे NCP को लीड करने का मौका मिला है. अब उम्र के इस पड़ाव पर हूं, जहां लगता है कि मुझे अब इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाना चाहिए. दरअसल, पवार साल 1960 से ही सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं. यानी करीब 63 साल वो भारतीय राजनीति को दे चुके हैं. अब किसे पार्टी की जिम्मेदारी मिलेगी, ये देखने वाली बात होगी. 

शरद पवार की संपत्ति

अब आइए जानते हैं कि 63 साल के सक्रिय राजनीतिक सफर के बाद शरद पवार  (Sharad Pawar Net Worth) कितनी संपत्ति के मालिक हैं. साल 2020 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त शरद पवार ने हलफनामे में जो ब्यौरा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास करीब 32.73 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

2020 में शरद पवार के पास कुल 25,21,33,329 रुपये की चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपये की अचल संपत्ति थी, जो कुल मिलाकर 32.73 करोड़ होती है. अगर कर्ज की बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक शरद पवार के परिवार पर 2020 तक कुल एक करोड़ रुपये का कर्ज था.

Advertisement

शेयर बाजार में भी निवेश

शरद परिवार के परिवार ने शेयर्स, बॉन्ड और डिबेंचर्स में भी पैसे लगाए हैं. इसके अलावा तीन साल पहले उनके परिवार के पास कुल 88 लाख रुपये के सोने-चांदी की ज्वेलरी थी. जिसकी कीमत में आज की तारीख में ज्यादा आंकी जाएगी. 

इसके अलावा शरद पवार ने चुनावी हफलनामे में बताया था कि उनके नाम पर कोई रजिस्टर्ड नहीं है. हालांकि शरद पवार अक्सर Toyota Land Cruiser और Luxus LX 570 कार में नजर आते हैं. ये दोनों बेहद ही हाईटेक कार हैं. Toyota Land Cruiser की फिलहाल कीमत करीब  1.30 करोड़ रुपये है. जबकि Luxus LX 570 की कीमत करीब 2.40 करोड़ रुपये है, यह बेहद की लग्जरी कार है. 

6 साल में इतनी बढ़ी संपत्ति 

बता दें, आज से 3 साल पहले 2020 में शरद पवार की कुल संपत्ति करीब 32.73 करोड़ रुपये थी, इससे पहले 2014 के चुनाव में उन्होंने जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक 6 साल के दौरान शरद पवार की संपत्ति में केवल 60 लाख रुपये का इजाफा हुआ था. 2014 के चुनाव में शरद पवार ने 20,47,99,970.41 रुपये की चल संपत्ति और 11,65,16,290 की अचल संपत्ति समेत कुल 32.13 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की थी. 

वहीं पवार के इस्तीफे पर महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने कहा कि उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने चाहिए. अजित ने कहा कि शरद पवार को कमेटी का फैसला मानना होगा, पहले इसको लेकर कमेटी में चर्चा होगी, जिसमें परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार अपने इस्तीफे पर एनसीपी कमेटी के फैसले का पालन करेंगे. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरद पवार ही हमारे लिए कमेटी हैं, वहीं हमारे नेता हैं. उन्हें जो निर्णय लेना हो, लें, लेकिन पार्टी अध्यक्ष का पद न छोड़ें. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement