scorecardresearch
 

बजट के बाद से ही शेयर बाजार उफान पर, आज बना ऊंचाई का नया रिकॉर्ड 

बुधवार को सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,526.39 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458.03 अंकों की तेजी के साथ 50,255.75 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)
शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट पेश होने के बाद से ही बाजार में तेजी
  • आज सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर
  • शेयर बाजार ने बजट को काफी पसंद किया है

बजट के दिन से ही शेयर बाजार फिर से तेजी के दौर में है. बुधवार को सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,526.39 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458.03 अंकों की तेजी के साथ 50,255.75 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह निफ्टी भी 14,868.85 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा और कारोबार के अंत में  142.10 अंकों की तेजी के साथ 14,789.95 पर बंद हुआ. मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ 50,526.39 तक पहुंच गया. 

एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. फार्मा और पीएसयू बैंक सूचकांक में 2-2 फीसदी का इजाफा हुआ. 

434 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स 

इसके पहले आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 434 अंकों की तेजी के साथ 50,231.06 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ 14,754.90 पर खुला. निफ्टी ऊंचाई की ओर बढ़ते हुए 14,868.85 तक पहुंचा. 

गौरतलब है कि इसके पहले सेंसेक्स ने 21 जनवरी को 50,184 और निफ्टी ने 14,753 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी. 

Advertisement

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex Close

पिछले दो दिनों में हुई थी अच्छी बढ़त

गौरतलब है कि बजट के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त हुई थी. मोदी सरकार के बजट को कॉरपोरेट जगत और शेयर बाजार ने काफी पसंद किया है. इस हफ्ते कई कंपनियों के नतीजे, आर्थ‍िक आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर हो सकता है. 

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 50,000 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को पार कर गया. कारोबार की समाप्ति पर यह 1197.11 अंक की तेजी के साथ 49,797.72 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14,500 अंक से ऊपर बंद हुआ. 

इसके पहले बजट के दिन यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5 फीसदी यानी 2314 अंक बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 646 अंक यानी 4.74 फीसदी चढ़कर 14281 अंक पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 2523 अंक यानी 8.26 फीसदी बढ़कर 33089 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement