scorecardresearch
 

Share Market Close: उथल-पुथल भरे कारोबार में मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, बैंकिंग शेयर गिरे

इससे पहले बाजार में लगातार चार दिन तेजी रही. एक दिन पहले यानी बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 533.15 अंक (0.88 फीसदी) की बढ़त के साथ 61,150.04 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 156.60 अंक (0.87 फीसदी) चढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement
X
बाजार में उतार-चढ़ाव
बाजार में उतार-चढ़ाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाजार में पांचवें दिन भी बनी रही तेजी
  • उथल-पुथल भरे कारोबार में आईटी सेक्टर ने उबारा

Share Market Update: बैंकिंग शेयरों की गिरावट के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उथल-पुथल भरा माहौल रहा. हालांकि दोनों मुख्य सूचकांक अंतत: मामूली तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे. इस तरह लगातार पांचवें दिन भी घरेलू बाजार में तेजी बनी रही. 

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी प्री-ओपन सेशन में 0.25 फीसदी तक की बढ़त में रहे. इसके बाद जैसे ही बाजार खुला, दोनों इंडेक्स गिरने लगे. 2 से 3 मिनट के भीतर सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया. हालांकि कुछ ही मिनट में यह फिर से मजबूत हो गया. पूरे दिन बाजार ऊपर-नीचे होते रहा. सत्र समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 85.26 अंक (0.14 फीसदी) बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 45.45 अंक (0.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,257.80 अंक पर बंद हुआ.

बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. एक दिन पहले यानी बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 533.15 अंक (0.88 फीसदी) की बढ़त के साथ 61,150.04 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 156.60 अंक (0.87 फीसदी) चढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ था. 

Advertisement

बुधवार को देर से तीनों दिग्गज घरेलू आईटी कंपनियों TCS, Infosys और Wipro ने तिमाही परिणाम जारी किया. टीसीएस और इंफोसिस ने उम्मीद से बेहतर रिजल्ट दिया. टीसीएस का नेट प्रॉफिट बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 48,885 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस को 5,809 करोड़ रुपये का प्रॉफिट मिला और रेवेन्यू 31,867 करोड़ रुपये रहा. आज आईटी सेक्टर ने बाजार को सहारा दिया.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 6.40 फीसदी के फायदे में रही. टीसीएस, इंफोसिस के शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. विप्रो में 6 फीसदी की गिरावट रही. इसका कारण दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट लगभग स्थिर रह जाना रहा. बैंकिंग के ज्यादा शेयर गिरावट में बंद हुए.

हालांकि आईटी सेक्टर की तेजी पर बैंकिंग शेयरों का प्रेशर देखा जा रहा है. इसके अलावा एशियाई बाजार के मिश्रित रुख से भी बाजार पर दबाव रहा. प्रमुख एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.8 फीसदी की गिरावट आई, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.26 फीसदी की बढ़त में रहा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी लाल निशान में और चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग स्थिर रहा.

 

Advertisement
Advertisement