Stock Market Today: अमेरिका में फेडरल रिजर्व के रेट हाइक का डर पचा लेने के बाद बाजार अब संभलने की राह पर लौट आया है. पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी देखी जा रही है. इस कारण मंगलवार को भी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों बढ़त में बंद हुए. इससे पहले सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में रिकवरी देखने को मिली थी. आज बाजार को बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयरों ने सहारा दिया.
प्री-ओपन सेशन में आई तेजी
घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही मजबूत हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 415 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 59,560 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 150 अंक मजबूत होकर 17,770 अंक के पार कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 150.5 अंक की बढ़त के साथ 17,774.5 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की अच्छी शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 650 अंक के फायदे के साथ 59,780 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 17,830 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
इन शेयरों ने दिया सपोर्ट
आज पूरे दिन कारोबार में बाजार तेजी में बना रहा. कारोबार के दौरान एक समय तो सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 60 हजार अंक के पार निकल गया था. हालांकि बाद में सेंसेक्स ने कुछ तेजी खो दी और कारोबार समाप्त होने के बाद 578.51 अंक (0.98 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 194 अंक (1.10 फीसदी) मजबूत होकर 17,816.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 4.71 फीसदी के फायदे में रहा. इंडसइंड बैंक का स्टॉक 3.12 फीसदी मजबूत हुआ.
कल वोलेटाइल रहा था बाजार
इससे पहले सोमवार के कारोबार में उथल-पुथल के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी की थी. एक समय बाजार ठीक-ठाक गिरावट में था, लेकिन कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 फीसदी मजबूत होकर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 91.40 अंक (0.52 फीसदी) की बढ़त लेकर 17,622.25 अंक पर रहा था. कल बाजार में लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा था. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1,093.22 अंक (1.82 फीसदी) की भारी गिरावट के बाद 58,840.79 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 346.55 अंक (1.94 फीसदी) गिरकर 17,530.85 अंक पर रहा था.
ग्लोबल मार्केट में भी लौटी तेजी
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े सामने आने के बाद पिछले सप्ताह वॉल स्ट्रीट में कोहराम मच गया था. हालांकि बाद में बाजार का डर कुछ कम हुआ और सोमवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.64 फीसदी मजबूत होकर 30,019.68 अंक पर बंद हुआ था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.76 फीसदी चढ़कर 11,535.02 अंक पर रहा था. एसएंडपी500 (S&P 500) सूचकांक में 0.69 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. आज मंगलवार को एशियाई बाजार भी फायदे में हैं. जापान का निक्की (Nikkei) 0.42 फीसदी की बढ़त में है. वहीं हांगकांग के हैंगसेंग (Hangseng) में 1.30 फीसदी की और चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.43 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.