Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी बरकरार रही. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में 0.65 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. पूरे सत्र में यह मजबूती बनी रही और अंतत: बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने करीब 1.15 फीसदी के फायदे के साथ कारोबार को समाप्त किया.
आज प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 197.05 अंक (1.14 फीसदी) चढ़कर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ.
अडानी विल्मर के स्टॉक का शानदार परफॉर्मेंस आज भी जारी रहा. कल डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 18 फीसदी की तेजी में रहा था. आज भी यही क्रम बरकरार रहा और इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई पर यह स्टॉक 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजार मंगलवार को फायदे में रहे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.06 फीसदी के फायदे में रहा, जबकि S&P 500 में 0.84 फीसदी और Nasdaq Composite में 1.28 फीसदी की तेजी रही. एशियाई बाजार आज बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की और टॉपिक्स इंडेक्स दोनों 0.80 फीसदी से ज्यादा की तेजी में रहे. इससे घरेलू बाजारों को सपोर्ट मिला.
इस बीच रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक जारी है, जिसके नतीजे कल सामने आने वाले हैं. एनालिस्ट मान रहे हैं कि इस बैठक में रिवर्स रेपो रेट को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 3.55 फीसदी किया जा सकता है. इसी सप्ताह देश के सबसे बड़े आईपीओ के पेपर्स सेबी के पास जमा होने वाले हैं. एलआईसी आईपीओ को लेकर दीपम सेक्रेटरी ने कहा है कि इसके पेपर्स गुरुवार या शुक्रवार को जमा किए जा सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को बाजार 3 दिनों से चली आ रही गिरावट से उबर पाने में कामयाब रहा था. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 187.39 अंक चढ़कर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी करीब 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,266.70 अंक पर बंद हुआ था. बाजार पर अभी भी एफपीआई की बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है. दूसरी ओर बाहरी बाजारों के साथ ही कुछ घरेलू फैक्टर से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है.
बड़ी कंपनियों में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा 4.14 फीसदी के फायदे में रही. सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर आज ग्रीन में रहे. सिर्फ सन फार्मा और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. सेक्टरवाइज देखें तो ऑयल एंड गैस को छोड़ सारे सेक्टर ग्रीन में रहे. ऑटो, आईटी, टेक जैसे सेक्टरों ने बाजार को चढ़ाने में मदद की.