scorecardresearch
 

Share Market Close: बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट, TCS और मारुति के शेयर हुए मजबूत

Share Market Close: भारतीय स्टॉक मार्केट में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली. सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ ओपन हुआ और बीएसई सेंसेक्स 58 हजार के आंकड़े को पार कर गया.

Advertisement
X
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार.
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार.

बीते दिन अमेरिकी मार्केट में आई तेजी का असर आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) पर भी दिखा. भारतीय स्टॉक मार्केट में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली. सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ ओपन हुआ और बीएसई सेंसेक्स 58 हजार के आंकड़े को पार कर गया. वहीं, निफ्टी भी 17 हजार से ऊपर पहुंच गया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स आज बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजार भी आज पॉजिटिव नजर आए. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो, हर सेगमेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Advertisement

सभी सेक्टर्स में दिखी खरीदारी

ऑटो, बैंक, मेटल, आईटी, पावर और रियल्टी के साथ सभी सेक्टोरियल इंडेक्स 2-3 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए. बीएसई के सभी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बाजार में आज हफ्ते बाद इंट्रा-डे तेजी नजर आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1276.66 अंक या 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065 बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 386.95 अंक या 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17274.30 पर क्लोज हुआ.

bse

हैवीवेट शेयरों ने लगाई छलांग

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हैवीवेट टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूत खरीदारी के कारण मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स पर 2 फीसदी से अधिक चढ़े. शेयरों में, इंडसइंड बैंक और अडानी पोर्ट्स ने 5 फीसदी से अधिक और बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया ने 4 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई. 

Advertisement

सोना-चांदी के भाव बढ़े

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 980 रुपये बढ़कर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. चांदी की कीमत 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम से 3,790 रुपये बढ़कर 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

सोमवार को आई थी गिरावट

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 57,000 के नीचे 56,788 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty)207 अंक की गिरावट के साथ 16,887 पर क्लोज हुआ था. मिड और स्मॉल कैप के शेयर लो लेवल पर क्लोज हुए.  निफ्टी मिडकैप 1.25 प्रतिशत और स्मॉल-कैप 0.66 प्रतिशत गिरा था.

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार का डाओ जोंस 2.66 फीसदी या 765 अंकों की तेजी के साथ 29490 के स्तर पर बंद हुआ था. नैस्डैक ने भी 2.27 फीसद या 239 अंकों की छलांग लगाई थी.

 

Advertisement
Advertisement