Share Market Close: मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही भारी तेजी के साथ हुई और कारोबार समाप्ति पर ये बंपर बढ़त के साथ बंद हुए. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों पर शानदार तेजी दर्ज की गई और Tata Steel और Hindalco के शेयर ने टॉप-परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा बैंकिंग शेयरों ने अपना जलवा बिखेरा.
सेंसेक्स उछला 1100 अंक से अधिक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स मंगलवार को भारी बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में ही इसमें 400 अंक तक की तेजी आई. दिन में कारोबार के दौरान इसमें 1100 अंक से अधिक का उछाल देखा गया और इसने 57,905.63 अंक के उच्च स्तर को छुआ. वहीं निचले स्तर पर ये 56,992.27 अंक तक गया. कारोबार समाप्ति पर ये 886.51 अंक की बंपर बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ. जबकि सोमवार को ये 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 56,747.14 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा की तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी मंगलवार को तेजी के साथ खुला और सुबह के कारोबार में ही 150 अंक की बढ़त हासिल की. दोपहर तक ये 300 अंक से ज्यादा ऊपर चला गया और कारोबार समाप्ति पर 264.45 अंक के उछाल के साथ 17,176.70 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसने 17,251.65 अंक के उच्च स्तर को हासिल किया. सोमवार को निफ्टी 16,912.25 अंक पर बंद हुआ था.
Tata Steel, Hindalco टॉप-परफॉर्मर
Sensex की 30 में से 29 और Nifty 50 में से 45 कंपनियां ग्रीन जोन में रही. सेंसेक्स पर Tata Steel का शेयर 3.63% चढ़कर टॉप-परफॉर्मर रहा, जबकि निफ्टी पर Hindalco का शेयर 5.15% की बढ़त के साथ टॉप पर रहा. इसके अलावा दोनों इंडेक्स पर बैंकिंग एवं फाइनेंस कंपनियों के शेयर का जलवा रहा.
बैंकिंग शेयरों का जलवा
सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति, पॉवर ग्रिड और एचडीएफसी के शेयर Top-10 में रहे. जबकि एशियन पेंट्स का शेयर 0.22% गिरकर बंद हुआ.वहीं निफ्टी पर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर Top-5 में रहे. जबकि सबसे ज्यादा 0.58% की गिरावट ब्रिटानिया के शेयर में देखी गई.
ये भी पढ़ें: