scorecardresearch
 

Share Market Crash: 1600 अंक तक गिरा Sensex, LIC ने डूबोए 1.80 लाख करोड़

इससे पहले शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 1,016.84 अंक (1.84 फीसदी) गिरकर 54,303.44 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 54,205.99 अंक तक गिर गया था.

Advertisement
X
बाजार को नहीं मिल रहा सपोर्ट
बाजार को नहीं मिल रहा सपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया भर के बाजारों में भारी बिकवाली
  • बाजार को नहीं मिल रहा कोई घरेलू सपोर्ट

Stock Market Crash Today: पिछले कुछ महीने से बिकवाली की मार झेल रहे शेयर बाजार (Share Market) के बुरे दिन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारी गिरावट के साथ पिछला सप्ताह समाप्त करने के बाद आज सोमवार को भी बाजार में चौतरफा बिकवाली का आलम रहा. ग्लोबल प्रेशर (Global Pressure) और अन्य फैक्टर्स के कारण सप्ताह के पहले दिन सेशन शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) व एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों औंधे मुंह गिर गए और 2-2 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में चले गए. कारोबार समाप्त होते-होते सेंसेक्स तो 1600 अंक तक के नुकसान में गया.

Advertisement

प्री-ओपन से ही भारी-भरकम गिरावट

आज कारोबार शुरू होने से पहले बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में ही भारी नुकसान में था. सेशन शुरू होने से पहले बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट में था. निफ्टी भी प्री-ओपन में 2 फीसदी गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी जबरदस्त गिरा हुआ था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बाजार की गिरावट और बढ़ गई. सेंसेक्स करीब 1200 अंक गिरकर खुला. सुबह के 09:20 बजे तक सेंसेक्स 53 हजार अंक से भी नीचे आ चुका था और करीब 1400 अंक के नुकसान के साथ ट्रेड कर रहा था. निफ्टी भी 380 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 15,830 अंक से नीचे आ चुका था.

पूरे दिन नुकसान में रहा शेयर बाजार

दिन के कारोबार में पूरे समय बाजार नुकसान में ही रहा. आज बाजार को कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिला. सेंसेक्स एक समय करीब 16 हजार अंक गिरकर 52,527.08 अंक के निचले स्तर पर आ गया था. जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 1,456.74 अंक (2.68 फीसदी) के नुकसान के साथ 52,846.70 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 427.40 अंक (2.64 फीसदी) गिरकर 15,774.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय करीब 500 अंक तक गिरा था.

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों का ऐसा रहा हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 7.02 फीसदी के नुकसान में रहा. इसके बाद बजाज फाइनेंस 5.44 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.27 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.46 फीसदी, टीसीएस 4.31 फीसदी और एनटीपीसी 4.09 फीसदी गिरा. इंफोसिस, एसबीआई, एलएंडटी, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टाटा स्टील जैसे शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा गिरे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अकेली नेस्ले इंडिया का शेयर मामूली 0.46 फीसदी की बढ़त में रहा.

बुरा साबित हुआ था पिछला सप्ताह

इससे पहले शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 1,016.84 अंक (1.84 फीसदी) गिरकर 54,303.44 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 54,205.99 अंक तक गिर गया था. एनएसई निफ्टी भी इसी तर्ज पर 276.30 अंक (1.68 फीसदी) के भारी नुकसान के साथ 16,201.80 अंक पर बंद हुआ था. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,233.22 अंक (2.22 फीसदी) के और निफ्टी 268.60 अंक (1.63 फीसदी) के नुकसान में रहा था.

LIC Stock पर इन्वेस्टर्स की निगाहें

बहुप्रतीक्षित आईपीओ के बाद सरकारी बीमा कंपनी LIC का शेयर बाजार पर बुरा हाल बना हुआ है. कंपनी पहले ही अपने आईपीओ के इन्वेस्टर्स को 1.66 लाख करोड़ रुपये का नुकसान कर चुकी थी. आज शुरुआती कारोबार में ही इसे स्टॉक का भाव करीब 3 फीसदी टूटकर 700 रुपये से भी नीचे आ गया था. दरअसल आज एलआईसी आईपीओ के एंकर इन्वेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड समाप्त हो गया. अभी तक जिस हिसाब से इसका शेयर गिरा है, पहले से ही इस बात की आशंका थी कि लॉक-इन समाप्त होते ही एंकर इन्वेस्टर्स बिकवाल हो जाएंगे. कारोबार समाप्त होने के बाद यह स्टॉक 5.85 फीसदी गिरकर 668.20 रुपये पर बंद हुआ. यह अभी तक अपने इन्वेस्टर्स के 1.80 लाख करोड़ रुपये डूबा चुका है.

Advertisement

अमेरिका में रिकॉर्ड महंगाई का प्रेशर

आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर ग्लोबल मार्केट की गिरावट का भी दबाव है. अमेरिका में महंगाई और बढ़कर करीब 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर महंगी होती ब्याज दरों के कारण इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार सुस्त पड़ रही है. इन कारणों से अमेरिका में जल्दी ही मंदी का दौर शुरू होने की आशंका है. इनके कारण पिछले सप्ताह शुक्रवार अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 2.73 फीसदी, नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 3.52 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) 2.91 फीसदी के नुकसान में रहा था. आज एशियाई बाजारों में भी भारी बिकवाली का आलम रहा. जापान का निक्की (Nikkei) 3.01 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 3.39 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.89 फीसदी के नुकसान में रहा.

 

Advertisement
Advertisement