अब मोदी सरकार आईआरसीटीसी में अपनी 15-20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये स्टेक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. पिछले साल IRCTC का आईपीओ आने के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी 87.40 फीसदी हो गई है.
सरकार ने हिंदुस्तान ऊर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) की सिंदरी, गोरखपुर और बरौनी परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए 1257.82 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने एसी कोच में मिलने वाले कंबल और चादरों पर रोक लगा दी है. अब रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कंबल और बेडशीट की सप्लाई करने वाली कंपनी का टेंडर कैंसिल करने का फैसला किया है. खबर है कि अब रेलवे डिस्पोजेबल कंबल, तकिए की सप्लाई पर विचार कर रहा है.
कोरोना संकट की वजह से बड़ी से बड़ी कंपनियां नई नियुक्तियां करने से बच रही हैं. भारत में नियुक्तियों या भर्तियों का परिदृश्य 15 साल के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है. 800 से अधिक नियोक्ताओं के सर्वे में सिर्फ तीन फीसदी कंपनियां अगले तीन माह नई नियुक्तियां की मंशा जताईं.
कोरोना संकट के बीच EPFO ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक 94.41 लाख क्लेम का निपटारा किया है. इस दौरान EPFO ने 35,445 करोड़ रुपये का भुगतान किया. कोरोना संकट के दौरान EPFO ने निकासी के लिए खाता धारकों को एक अलग सुविधा दी थी. जिसका लाभ लोगों ने बड़े पैमाने पर उठाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 09 सितंबर को मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' करेंगे. कोरोना संकट के बीच 1 जून 2020 से शुरू की गई पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश में कुल स्वीकृत आवेदनों में से 47 प्रतिशत आवेदन मध्य प्रदेश से हैं.
ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को 19 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें एक लोन घोटाले के मामले में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था.
सपाट शुरुआत के बाद सेंसक्स ने अच्छी वापसी की थी. दोपहर 12.30 बजे तक सेंसेक्स 321 अंकों की उछाल के 38,738 साथ पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद बाजार की बढ़त कम होने लगी और 3 बजे के बाद सेंसेक्स लाल निशान में पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 3 बजे के आसपास लाल निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 38,365 पर और निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ 11,303 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल विपरीत दिख रही है. रिलायंस, टीसीए, इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों की बदौलत सेंसेक्स ने वापसी की है. दोपहर तीन बजे तक बीएसई सेंसक्स 23.88 अंकों की तेजी साथ 38,441.11 पर पहुंच गया. लेकिन निफ्टी करीब 15 अंकों की गिरावट के साथ 11,340 पर पहुंच गया. TCS में लगातार 5वें दिन खरीदारी दिख रही है. फार्मा शेयरों में भी बढ़िया एक्शन दिख रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से मंगलवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी में गिरावट देखी गई. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 185 रुपये टूटकर 50,888 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसी तरह सितंबर फ्यूचर के लिए चांदी 312 रुपये टूटकर 67,959 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 54,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत बैंकों ने अब तक एमएसएमई को 1,61,017 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किये हैं. इस योजना के तहत कुल 3 लाख करोड़ रुपये का लोन वितरित करना है.
रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है. यानी जीडीपी ग्रोथ माइनस 10.5 फीसदी हो सकती है. गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से देश की जून तिमाही की जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है.
5G संचार तकनीक के विकास के लिए भारत, इजरायल और अमेरिका ने एक-दूसरे का सहयोग करना शुरू किया है. केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ये तीनों देश अगली पीढ़ी की उभरती टेक्नोलॉजी के विकास और खासकर एक पारदर्शी, खुले, भरोसेमंद, सुरक्षित 5G संचार नेटवर्क के विकास के लिए परस्पर सहयोग कर रहे हैं.
केद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रमण्यम ने संकेत दिया है कि त्योहारी सीजन यानी अगले महीने तक सरकार कुछ सेक्टर के लिए एक मिनी राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. बिजनेस टुडे को दिये एक खास इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही.
दिग्गज अमेरिकी कंपनियां फेसबुक और केकेआर अब रिलायंस रिटेल में निवेश करने जा रही हैं. इसके पहले दोनों कंपनियों ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया था. मीडिया की खबरों के अनुसार, फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार के अधिग्रहण हो जाने के बाद अमेरिकी कंपनियां रिलायंस रिटेल में निवेश करेंगी.
रिजर्व बैंक ने केवी कामत समिति की सिफारिशों को सार्वजनिक किया है. इसके मुताबिक समिति ने 26 ऐसे सेक्टर की पहचान की है जिनको कोरोना संकट से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. समिति ने इन सेक्टर के कर्जधारकों के लिए समाधान योजना लाने के बारे में सुझाव दिये हैं.