Share Market Update: आईटी सेक्टर (IT Sector) के शेयरों की गिरावट से मंगलवार को बाजार एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) जैसे सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा नीचे आ गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टीसीएस (TCS), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी बड़ी कंपनियों ने भी बाजार पर दबाव डाला.
बाजार पर सुबह से ही प्रेशर दिख रहा था. प्री-ओपन सेशन में दोनों सूचकांक 0.30 फीसदी तक की तेजी में थे. बाजार खुलने के बाद यह बढ़त कम हो गई. कुछ ही मिनटों में तेजी कम हो गई. दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा. दोपहर में गिरावट में आने के बाद बाजार फिर उबर नहीं पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक (0.90 फीसदी) गिरकर 60,754.86 अंक पर रहा. निफ्टी 193.50 अंक (1.06 फीसदी) गिरकर 18,113.05 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले सोमवार को पूरे दिन बाजार में 100-120 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा था. बाजार बंद होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 85.88 अंक (0.14 फीसदी) की तेजी के साथ 61,308.91 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 52.35 अंक (0.29 फीसदी) चढ़कर 18,308.10 अंक पर बंद हुआ था.
मंगलवार के कारोबार में आईटी सेक्टर ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव डाला. टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस जैसी आईटी कंपनियों के शेयर भी गिरकर बंद हुए. इनके अलावा कई अन्य बड़े शेयर भी गिरकर बंद हुए. सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.27 फीसदी के नुकसान में रहे, तो मारुति सुजुकी शेयर सबसे ज्यादा 4.05 फीसदी गिर गया.
इन्वेस्टर्स की निगाहें अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के फैसले पर टिकी हुई हैं. इसके चलते निवेशक उदासीन बने हुए हैं. घरेलू मोर्चे पर लोग बजट के इंतजार में भी सतर्क हैं. एशियाई बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे. जापान का निक्की 0.9 फीसदी की तेजी में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग 0.4 फीसदी की बढ़त में रहे. हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट में रहा.