scorecardresearch
 

Share Market Close: चौथे दिन भी गिरा बाजार, 427 अंक टूटा सेंसेक्स

बुधवार को सेंसेक्स 656.04 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 60,098.82 अंक पर और एनएसई निफ्टी 174.65 अंक (0.96 फीसदी) गिरकर 17,938.40 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को भी दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा था. दोपहर में गिरावट में आने के बाद बाजार फिर उबर ही नहीं पाया.

Advertisement
X
चौथे दिन भी प्रेशर बरकरार
चौथे दिन भी प्रेशर बरकरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार 4 दिनों से गिर रहा है बाजार
  • चौतरफा बिकवाली का बना हुआ है दबाव

Share Market Update: शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. इस सप्ताह पहले दिन से बाजार पर दबाव बना हुआ रहा. आज जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया. हालांकि बाद में बाजार ने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन गिरावट से उबर पाने में नाकामयाब रहा.

Advertisement

आज भी प्री-ओपन सेशन से ही बाजार लाल निशान में रहा. जैसे ही सेशन शुरू हुआ, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर कर 59 हजार से नीचे आ गया. सुबह 09:25 बजे सेंसेक्स करीब 750 अंक की गिरावट के साथ 58,700 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 215 अंक ये ज्यादा गिरकर 17,530 अंक के आस-पास था. बाद में बाजार ने कुछ हद तक गिरावट की भरपाई की. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 427.44 अंक (0.72 फीसदी) गिरकर 59,037.18 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 139.85 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,617.15 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 634.20 अंक (1.06 फीसदी) लुढ़ककर 59,464.62 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 181.40 अंक (1.01 फीसदी) गिरकर 17,757.00 अंक पर रहा था. मंगलवार और बुधवार को भी घरेलू बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा कि गिरावट आई थी. पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा नीचे आ चुका है.

Advertisement

बुधवार को सेंसेक्स 656.04 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 60,098.82 अंक पर और एनएसई निफ्टी 174.65 अंक (0.96 फीसदी) गिरकर 17,938.40 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को भी दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा था. दोपहर में गिरावट में आने के बाद बाजार फिर उबर ही नहीं पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक (0.90 फीसदी) गिरकर 60,754.86 अंक पर और निफ्टी 193.50 अंक (1.06 फीसदी) गिरकर 18,113.05 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा. एक FMCG को छोड़ सारे सेक्टर लाल निशान में रहे. एफएमसीजी में भी मात्र 0.05 फीसदी की मामूली तेजी रही. टेलीकॉम सेक्टर सबसे ज्यादा 3.03 फीसदी गिरा. Cunsumer Durable, Capital Goods, Realty और Industrials जैसे सेक्टर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में रहे. आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और बैंकेक्स जैसे महत्वपूर्ण समूह भी नुकसान में रहे.

सेंसेक्स का हाल देखें तो 30 में से महज 8 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए. बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 5.37 फीसदी के नुकसान में रहा. टेक महिंद्रा का शेयर 4.44 फीसदी, जबकि टाटा स्टील का शेयर 3.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज भी गिरावट रही.

अमेरिका में इकोनॉमिक ग्रोथ के आंकड़े अनुमान से कम रहने की आशंका और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के अनुमान से दुनिया भर के बाजार गिरावट में हैं. गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. आज लगभग सारे एशियाई बाजार गिरकर बंद हुए. जापान का निक्की 1.66 फीसदी की गिरावट में रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement