Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार को इस सप्ताह बजट से मिला सपोर्ट अब समाप्त होने लगा है. बजट के दूसरे दिन गुरुवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने 3 दिनों की तेजी खो दी. कारोबार समाप्त होते-होते दोनों प्रमुख इंडेक्स एक और बड़ी गिरावट का शिकार हो गए.
बाजार पर पहले से ही प्रेशर के संकेत दिख रहे थे. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स करीब 70 अंक गिर गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 115 अंक से ज्यादा गिरकर 59,450 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. एनएसई निफ्टी 0.21 फीसदी के नुकसान के साथ 17,750 अंक से नीचे आ चुका था. जब कारोबार समाप्त हुआ, जब तक सेंसेक्स 770.31 अंक (1.29 फीसदी) गिरकर 58,788.02 अंक पर आ गया. निफ्टी 219.80 अंक (1.24 फीसदी) लुढ़ककर 17,560.20 अंक पर बंद हुआ.
इससे एक दिन पहले बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 695.76 अंक (1.18 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,558.33 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 203.15 अंक (1.16 फीसदी) चढ़कर 17,780 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को बजट के दिन बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 13 सौ अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद 848.40 अंक (1.46 फीसदी) चढ़कर 58,862.57 अंक पर और निफ्टी 237 अंक (1.37 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,576.85 अंक पर रहा था.
बुधवार को अमेरिका बाजार वॉल स्ट्रीट में लगातार चौथे दिन तेजी रही. हालांकि इसके बाद भी आज एशियाई बाजार गिरावट में हैं. जापान में सर्विस सेक्टर में 5 महीने की सबसे तेज गिरावट के चलते 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. दूसरी ओर दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 फीसदी चढ़ा रहा. घरेलू बाजार पर आज बाहरी ट्रेंड का असर देखने को मिल रहा है.
कुछ प्रमुख सेक्टरों के नुकसान ने बाजार को उबरने नहीं दिया. बीएसई के समूहों में देखें तो आईटी सबसे ज्यादा 2.01 फीसदी के नुकसान में रहा. इसके अलावा टेक में 1.76 फीसदी, रियल्टी में 1.74 फीसदी, Capital Goods में 1.44 फीसदी, फाइनेंस में 1.31 फीसदी, एनर्जी में 1.27 फीसदी और ऑयल एंड गैस में 1.14 फीसदी की गिरावट आई. सिर्फ ऑटो और Consumer Durables सेक्टर मामूली फायदे में रहे.
सेंसेक्स की कंपनियों में 5 को छोड़ बाकी 25 के शेयर नुकसान में रहे. एचडीएफसी सबसे ज्यादा 3.23 फीसदी गिर गया. इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.29 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सिर्फ आईटीसी, मारुति सुजुकी, टाइटन, एसबीआई और एशियन पेंट के शेयर ही फायदे में रहे.